योग गुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा में हुई हिंसा पर दुःख जाहिर किया है और इस मुद्दे पर कहा है कि कानून का सम्मान सभी को करना चाहिए।
दो साध्वियों के बलात्कार के दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को आज दोपहर 2 बजे सजा सुनाई जाएगी। इस मुद्दे पर जब योग गुरु बाबा रामदेव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान सभी को करना चाहिए, जिसने अपराध नहीं किया है उसे डरना नहीं चाहिए। अगर अपराध किया है तो सजा भुगतना चाहिए,और अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए।
रामदेव ने कहा कि धार्मिक अपराधीकरण और राजनीतिक अपराधीकरण देश को पीछे ले जाता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज के दौर में हर 2-3 साल में किसी न किसी साधु संत पर आरोप लगाए जाते है, हालाँकि आरोप लगने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा अगर कोई 15 साल बाद अपराधी साबित हुआ है, तो उसके साथ अपराधी वाला ही व्यवहार किया जाना चाहिए।
पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा के कारण अबतक 30 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी हैं। बाबा गुरमीत सिंह के दोषी पाए जाने के बाद पंचकूला में गुरमीत सिंह के समर्थको द्वारा हिंसा भड़कायी गयी जिससे जनधन की हानि हुई। इस घटना से देशभर का संत समाज दुखी है। अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने भी इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।