उत्तर कोरिया के शासक को मिसाइल मैन और नाटा कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को प्योंगयांग में हुए अंतर कोरिया शिखर सम्मेलन में हुए अनुबंधों से खुद को बेहद उत्साहित बताया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता ने अंतिम समझौता वार्ता में परमाणु निरक्षण पर पूर्ण रोक और अंतरष्ट्रीय विशेषज्ञों के सामने मिसाइल साइट को स्थायी तौर पर ध्वस्त करने के लिए हामी भर दी है।
उन्होंने कहा यह समझौता उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं की वार्ता के दौरान दोनो देशोँ बीच हुआ।
ट्रम्प ने कहा अब कोई रॉकेट और नाभकीय परीक्षण नहीं होगा।
ट्विटर पर ट्रम्प ने कहा कि कोरियाई युद्ध मे मारे गए अमरीकियों को वापस सौंपने के विषय पर किम जोंग उन और मून जे इन बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया वर्ष 2032 में मिलकर ओलंपिक खेलों का आयोजन करेंगे जिसके लिए वह बहुत उत्साहित हैं।