भारतीय रेलवे नें घोषणा की है कि वह बहुत जल्द फ्लेक्सी-किराए की योजना को वापस ले लेगा, जिसे रेलवे नें सितम्बर 2016 में शुरू किया था। इस योजना को हटाये जाने से यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा क्योंकि इस्जे बाद रेल के किराए में काफी कमी आ जायेगी।
फाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक रेलवे नें इस योजना को हटाने के लिए रेल मत्री पीयूष गोयल को सुझाव भेज दिए हैं, जिसपर वे बहुत जल्द फैसला लेंगें।
फ्लेक्सी-किराए के बारे में आपको बता दें कि इस योजना के तहत यदि रेल की टिकट की डिमांड बढ़ती है, तो उसका किराया भी बढ़ जाता है। इस वजह से त्योहारों आदि के सीजन में रेल का किराया काफी बढ़ जाता था, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
रेलवे नें इस बारे में यह भी कहा है कि यदि इस योजना को पूरी तरह से नहीं हटाते हैं, तो इसमें कुछ बड़े बदलाव किये जायेंगे।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस समय 100 से ज्यादा रेलों में यह योजना लागू है। रेलवे नें रेल मंत्री को सुझाव भेजा है कि इनमें से कुछ रेलों से इस योजना को हटा दिया जाए, जिससे सबसे ज्यादा जनता प्रभावित हो रही है। हालाँकि जब तक रेल मंत्री कोई फैसला नहीं करते हैं, तब तक कुछ निश्चित नहीं होगा।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कैग नें भी रेलवे को निर्देश दिए थे कि जिस प्रकार रेलवे नें फ्लेक्सी-किराया लागू किया है, वह सही नहीं है। कैग नें अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कई रेलों में किराया इतना ज्यादा बढ़ा दिया गया था, कि लोग हवाई जहाज से सफ़र करने लग गए थे क्योंकि वह रेल से सस्ता पड़ रहा था।
इसके अलावा कई बार ज्यादा बुकिंग की वजह से किराया एकदम से बहुत ज्यादा बढ़ जाया करता था, जिससे लोग इससे दूर भागने लगे थे। अब हालाँकि रेलवे इस पर फिर से सोच विचार कर रहा है।