Fri. Apr 19th, 2024
    पेट्रोल डीजल कीमत

    पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस समय अपने रिकॉर्ड पर हैं। देश के अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल/डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि हर राज्य में टैक्स, वैट, परिवहन आदि अलग होता है।

    यदि पुरे भारत की बात करें तो इस समय सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में मिल रहा है और सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान निकोबार द्वीप पर मिल रहा है। यदि डीजल की बात करें तो सबसे महंगा डीजल हैदराबाद में मिल रहा है, जहाँ इसकी कीमत 79.73 रुपए प्रति लीटर है।

    पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 69.97 रुपए हैं, वहीँ मुंबई में इसकी कीमत 90.45 रुपए है। यानी 20 रुपए से ज्यादा का फर्क।

    यदि सभी राज्यों की राजधानियों की बात करें तो मुंबई पेट्रोल की कीमतों के हिसाब से सबसे महंगी है, जिसके बाद पटना (87.46 रुपए) और फिर भोपाल (87.03 रुपए) आता है।

    सबसे सस्ता पेट्रोल मिलने वाले तीन शहर

    1. पोर्ट ब्लेयर – 69.97 रुपए प्रति लीटर
    2. पंजिम – 74.97 रुपए प्रति लीटर
    3. अगरतला – 79.71 रुपए

    देश के मुख्य शहरों की बात करें तो दिल्ली में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है, जहाँ पेट्रोल 81.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.30 रुपए प्रति लीटर मिलता है।

    भारत में डीजल की कीमतें

    आपको बता दें कि डीजल और पेट्रोल पर सभी राज्य अलग-अलग वैट लगाते हैं। ऐसे में यदि कोई राज्य पेट्रोल पर अधिक वैट लगाता है तो हो सकता है कि वह डीजल पर कम वैट लगाये।

    डीजल के मामले में तेलंगाना सबसे अधिक 26.01 फीसदी वैट लगाता है, जिसकी वजह से हैदराबाद में डीजल सबसे महंगा, 79.73 रुपए प्रति लीटर है।

    छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, केरल ऐसे अन्य राज्य हैं, जहाँ डीजल सबसे महंगा है।

    अमरावती में डीजल 78.81 रुपए प्रति लीटर, तिरुवंतपुरम में 78.47 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में 79.12 रुपए प्रति लीटर और अहमदाबाद में 78.66 रुपए प्रति लीटर मिलता है।

    आंध्र प्रदेश की सरकार नें हाल ही में डीजल पर लगने वाले वैट में दो रूपए की कटौती करने की घोषणा की है।

    सबसे सस्ता डीजल मिलने वाले तीन शहर

    1. पोर्ट ब्लेयर – 68.58 रुपए प्रति लीटर
    2. ईटानगर – 70.44 रुपए प्रति लीटर
    3. ऐजवाल – 70.53 रुपए प्रति लीटर

    ऐसे में यदि आप सस्ते पेट्रोल और डीजल की चाह रखते हैं, तो आप अंडमान और निकोबार द्वीप पर जा सकते हैं।

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्या-क्या शामिल होता है?

    तेल की रिफाइनरी से लेकर जब तक तेल आपकी गाड़ी में पहुँचता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है। इसमें सेंट्रल टैक्स, राज्यों का टैक्स, परिवहन का खर्चा, डीलर का कमीशन आदि शामिल होता है।

    इसके अलावा यदि आप किसी प्राइवेट पेट्रोल पंप जैसे रिलायंस आदि से खरीदते हैं, तो यह सरकार पेट्रोल पंप के मुकाबले कुछ पैसे महंगा होता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *