Sat. Nov 23rd, 2024
    transmission mode in computer network in hindi

    विषय-सूचि

    कम्प्युटर नेटवर्क में ट्रांसमिशन मोड़ (transmission mode in computer network in hindi)

    ट्रंजमिशन मोड्स का मतलब है दो उपकरणों के बीच में डाटा को ट्रान्सफर करना। इसको हम कम्युनिकेशन मोड के नाम से भी जानते हैं। तीन तरह के ट्रांसमिशन मोड्स होते हैं –

    • सिम्प्लेक्स मोड
    • हाफ डुप्लेक्स मोड
    • फूल डुप्लेक्स मोड

    1. सिम्प्लेक्स मोड (simplex mode in hindi)

    सिम्प्लेक्स मोड में कम्युनिकेशन एक ही दिशा में होता है। एक ही उपकरण डाटा तो ट्रांसमीट कर सकता है और दूसरा उसे रिसीव कर सकता है। सिम्प्लेक्स मोड पूरी क्षमता का इस्तेमाल डाटा को एक दिशा में भेजने के लिए कर सकता है।

    उदाहरण – कीबोर्ड और पुराने मॉनिटर, कीबोर्ड केवल इनपुट दे सकता है और मॉनिटर आउटपुट।

    2. हाफ डुप्लेक्स मोड (half duplex mode in hindi)

    इसमें सभी उपकरण डाटा को ट्रांसमीट और रिसीव कर सकता हैं लेकिन यह वह एक ही समय पर नहीं कर सकते।

    जब एक उपकरण डाटा को भेज रहा है तो दूसरा उसे पा सकता है। हाफ डुप्लेक्स मोड को तब इस्तेमाल किया जाता है जब हमें दोनों दिशाओं में संचार की जरूरत नहीं होती।

    उदाहरण: वाकि टोकी जिसमें की एक तरफ से संदेश भेजा जाता है और दोनों दिशाओं में हम संदेश भेज सकते हैं।

    3. फूल डुप्लेक्स मोड (full duplex mode in hindi)

    इसमें दोनों उपकरण एक साथ डाटा को ले दे सकते हैं। फूल डुप्लेक्स मोड में जो डाटा है वह सारी दिशाओं में डाटा को अच्छे से भेजने का काम करता है।

    यह कार्य ऐसे किया जाता है या तो लिंक में ट्रंजमिशन पाथ अलग अलग हों जिसमें की एक डाटा को भेजने के लिए और दूसरा डाटा को लेने के लिए इस्तेमाल किए जाएँ।

    उदाहरण: टेलीफ़ोन नेटवर्क, इसमें टेलीफ़ोन लाइन की मदद से दो लोगों के बीच संचार किया जाता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *