Tue. Nov 5th, 2024
    how to delete gmail account in hindi जीमेल अकाउंट डिलीट

    विषय-सूचि

    जीमेल क्या है? (what is gmail?)

    जीमेल के बारे में आपने जरूर सुना होगा। ये भारत का ही नहीं बल्कि पुरे विश्व का सबसे लोकप्रिय मेल सिस्टम है। इस लेख में हम बात करेंगे, कि जीमेल का अकाउंट कैसे बनाएं?

    इसको गूगल द्वारा 1 अप्रैल 2004 में शुरू किया गया था। इसके अप्रैल फूल के दिन शुरू किये जाने के काऱण यह सबको एक मज़ाक लगा था।

    जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो क्लाउड कंप्यूटिंग (cloud computing) के सिद्धांत पर काम करती है। आप इसकी सहायता से किसी भी ईमेल एड्रेस पर अपना सन्देश, फोटो, डॉक्यूमेंट या वीडियो आदि भेज सकते हैं।

    जीमेल अकाउंट आपको 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज भी प्रदान करता है। आप इसमें अपना अकाउंट बना कर मेल भेज व प्राप्त कर सकते हैं।

    जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें? (how to delete gmail account in hindi)

    क्या आप के पास बहुत ज्यादा ईमेल आईडी हो गयी है या अब जीमेल आईडी का कोई उपयोग नहीं बचा हो। कारण कुछ भी हो सकता है।

    हम आपको बताएँगे की आप अपनी जीमेल अकाउंट कैसे बंद कर सकते हैं। अपने जीमेल अकाउंट को बंद करने के लिए आप को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपना जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर पाएंगे।

    जीमेल अकाउंट से सम्बंधित बातें (facts about gmail account)

    • जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट सेम नहीं हैं। इसलिए, आप जीमेल खाते के बिना अन्य गूगल सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं।
    • यदि आप इस खाते का उपयोग किसी अन्य जीमेल या आउटलुक अकाउंट को रिकवर करने के लिए करते हैं, तो आपको इसे बदलना चाहिए।
    • यदि आप इस ईमेल आईडी का बैंक खाते के साथ उपयोग करते हैं या आपने फेसबुक, ट्विटर आदि जैसी विभिन्न तृतीय-पक्ष साइटों पर इससे खाते बनाए हैं तो आपको आईडी हटाने से पहले इसे बदलना चाहिए।
    • आपकी सभी बातचीत, यानी, ईमेल संदेश सब चले जाएंगे इससे बचने के लिए आप गूगल टेकऑउट के साथ बैकअप बना सकते हैं।
    • आपकी गूगल प्ले खरीदारी या सर्च हिस्ट्री नहीं हटाई जाएगी।

    डिलीट करें जीमेल अकाउंट (delete gmail account)

    • प्रारंभ करने के लिए, अपने जीमेल खाते में साइन इन करें
    • टॉप दाएं कोने पर दिखाई देने वाली प्रोफ़ाइल तस्वीर पर क्लिक करें और मेरा खाता चुनें।
    • अब आपको अकाउंट प्रेफरेंस से डिलीट योर अकाउंट और सर्विसेज पर क्लिक करना है।

    • अगले पेज पर डिलीट प्रोडक्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

    • अब आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा उसके बाद आपको सारे एक्टिव प्रोडक्ट्स दिखा दिए जायेंगे।
    • अगर आपने बैकअप बना रखा है तो सामने आ रहे ट्रैश आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये।
    • अगर आपने डाटा बैकअप नहीं बनाया तो पहले डाउनलोड डाटा बटन पर क्लिक कर के अपना बैकअप डाउनलोड कर लें।

    • डिलीट प्रक्रिया पूरी करने के लिए और अन्य गूगल सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए एक और ईमेल पता दर्ज करना होगा।
    • यह एक जीमेल आईडी नहीं होना चाहिए।
    • यदि आप अपने कन्फर्मेशन ईमेल खाते में प्राप्त पुष्टिकरण ईमेल पर क्लिक करते हैं, तो आपको इस तरह की विंडो खुल जाएगी।

    • अब आपको एक बॉक्स में एग्री का बटन दबाना होगा और कन्फर्म करना होगा की आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।

    • इसके बाद अगर आप जीमेल अकाउंट खोलने का प्रयास करेंगे तो आप को कुछ ऐसा दिखाई देगा।
    • यह आपको अपना जीमेल खाता पुनर्प्राप्त करने में मदद करेगा। ऐसा करने के लिए आपके पास 2 से 3 सप्ताह का समय होता है।

    • यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप हमेशा गूगल ड्राइव जैसी सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं वो भी सेकंडरी ईमेल पते के साथ।

    इस लेख से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो, उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    One thought on “जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें? पूरी जानकारी”
    1. Google अकाउंट कैसे डिलीट करें बिना पासवर्ड के? और उसी नंबर से दूसरा कैसे बनाएं?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *