खतरों के खिलाड़ी की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा ‘ अभी से सुर्ख़ियों से घिर गयी है। इस फिल्म का गाना ‘ हंस मत पगली’ पर एक राजस्थानी फिल्म से चुराए जाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबित राजस्थान के फिल्ममेकर विपिन तिवारी जिसकी फिल्म का ये ओर्जिनल गीत है, ने ‘टॉयलेट’ की टीम को एक नोटिस भेज दिया है।
और एक नोटिस साथ ही में फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल को भी पहुंचा दिया गया है। अभी कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार की इस फिल्म में कंटेंट चोरी करने का आरोप भी लगाया गया था। एक इंटरव्यू में राजस्थानी फिल्माकर ने बताया की उनकी फिल्म 7अप्रैल, 2017 को रिलीज़ हुए थी जिसमे वो गाना था । और उनके पास साबुत के तोर पर गाने का रजिस्ट्रेशन भी है ।
टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ये गीत हाल ही में रिलीज़ किया गया था और श्रोताओं ने इसको खूब सराहा है।
यह फिल्म प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया गया, स्वच्छ भारत अभिनयान से प्रेरित है। अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर आपको इस पिक्चर में नज़र आएगी। फिल्म 11 अगस्त , 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।