भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे को चंडीगढ़ में देर रात नशे में धुत होकर एक आईएएस ऑफिसर की बेटी का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के वक़्त उसका एक दोस्त भी साथ था। दोनों को अगले दिन सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। कांग्रेस ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि नैतिकता के आधार पर बराला को स्वयं इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सुभाष बराला इस्तीफ़ा नहीं देंगे। बेटे के किये अपराध की सजा बराला को देना उचित नहीं है। इस घटना पर हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने विवादास्पद बयान दिया है। अपने बयान में भट्टी ने कहा है कि उस लड़की को इतनी रात में बाहर घूमने की क्या जरुरत थी। लड़कियों को अकेले 12 बजे के बाद नहीं घूमना चाहिए। बाहर का माहौल सही नहीं है और हमें अपनी रक्षा खुद करनी पड़ती है ऐसे में इतनी रात को उसे ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए थी।
What a shocker : the Vice President of Haryana bjp Bhatti asks me why was the girl out so late !!!
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) August 7, 2017
अंग्रेजी न्यूज़ चैनल सीएनएन को दिए इस बयान को चैनल की वरिष्ठ पत्रकार और एंकर पल्लवी घोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रामवीर भट्टी के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। लोगों ने कहा है कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों की वजह से ही ऐसी वारदातें कम नहीं हो रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। भाजपा नेता भट्टी पर अपना गुस्सा निकालते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि यह कायर लोग हैं। इनका बस चले तो सूरज ढलने के बाद अपनी बेटियों को ताले में बंद कर दें। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भट्टी का यह बयान अपमानजनक है। वह इस बयान के लिए भट्टी पर अदालत में मुकदमा करेंगे।
Then we regressive statements like this who justify mansplain for spoilt . cowards.Wonder if they keep their daughters lockedup after sunset https://t.co/22gSwK1fQE
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 7, 2017
बता दें कि चंडीगढ़ में एक आईएएस की बेटी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला और उसके साथी आशीष कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। लड़की ने आरोप लगाया कि विकास और उसका दोस्त आशीष एक पेट्रोल पंप से उसका पीछा कर रहे थे और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। कई बार फ़ोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को गिरफ्तार किया। अपना दर्द फेसबुक पर बयान करते हुए पीड़िता ने कहा था कि मैं खुशकिस्मत हूँ कि रेप के बाद नाले में पड़ी नहीं मिली।