अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। कहने को तो ये फिल्म एक गंभीर ग्रामीण मुद्दे को उजागर करती है, पर अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी लोगों के लिए भी यह काफी महत्व रखती है ।
अक्षय कुमार ने आगे अपनी बात को सिद्ध करते हुए कहा कि खुले में शौच की समस्या गावों के साथ साथ बड़े बड़े शहरों की भी है। करीब से देखा जाये तो ये मुद्दा शहरो में ग्रामीण क्षेत्रों के भाँति और भी खतरनाक है। हम सब कंक्रीट जंगलो में निवास करते है और ऐसी जगहों पर बैक्टीरिया और रोगाणु बहुत तेज़ी से फ़ैल जाता है। इसलिए अक्षय उनकी इस फिल्म को दोनों क्षेत्रों से संबधित मानते है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी अहम किरदारो में नज़र आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2017 को रिलीज की जाएगी।