प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ राष्टपति प्रणब मुख़र्जी के बारे में बड़ा बयां दिया। मोदी के अनुसार प्रणब मुख़र्जी ने उनका एक पिता की तरह ख्याल रखा और वे उन्हें पिता तुल्य मानते हैं।
It has been an absolute honour to work with Pranab Da. Ever since I came to Delhi in 2014, he has constantly guided me. @RashtrapatiBhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2017
नरेंद्र मोदी ने एक टवीट के जरिये प्रणब मुख़र्जी को कहा की जब से वे दिल्ली आये हैं, प्रणब जी ने उनका पिता की तरह ख्याल रखा है। हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की एक किताब ‘प्रेसिडेंट ए स्टेटमेंट’ के लांच समारोह में नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने प्रणब मुख़र्जी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा की ‘प्रणब दा मेरा ख्याल पिता की तरह रखते हैं. वो हमेशा मेरी सेहत की चिंता करते रहते हैं. वो कहते थे कि सेहत का भी ख्याल रखा करो.’
मोदी ने आगे कहा की उनके जीवन में प्रणब मुख़र्जी की एक बहुत बड़ी भूमिका है। जब मोदी पहली बार दिल्ली आये थे तो प्रणब मुख़र्जी ने उन्हें राह दिखाई थी। मोदी ने कहा की ‘जब मैं दिल्ली आया, तो मुझे गाइड करने के लिए मेरे पास प्रणब दा मौजूद थे. मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे प्रणब दा की उंगली पकड़कर दिल्ली की जिंदगी में खुद को स्थापति करने का मौका मिला.’
आपको बता दें की कुछ ही दिनों में प्रणब मुख़र्जी राष्ट्रपति का पद छोड़ने वाले हैं। 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राम नाथ कोविंद हैं वहीँ कांग्रेस की तरफ से मीरा कुमार हैं।