Sun. Jun 16th, 2024

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव कांड को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए, जबकि 80 दिन बीत चुके हैं और अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ है।

    प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट किया, “उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए। 80 दिन बीत चुके हैं। अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी (उत्तर प्रदेश) सबसे ऊपर है। अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते और अगर मामला रसूख वाले भाजपा विधायक का है तो पहले एफआईआर में देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है।”

    प्रियंका गांधी ने इससे पहले मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की मौत को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था और कार्रवाई के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *