Thu. Dec 19th, 2024
    नए मंत्रिपरिषद,रुपाणी सरकार

    छठी बार गुजरात में अपनी जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने सरकार स्थापित की है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने मंत्रियो में विभाग का बटवारा कर दिया है। रुपाणी के नए मंत्रिपरिषद में पाटीदार नेताओ को अहम् विभाग सौपा गया है। लेकिन गुजरात सरकार ने इस मामले में सभी समुदाय के मंत्रियो को खुश करने काम किया है। सीएम रुपाणी ने विभाग बटवारे में पाटीदार नेताओ को अहम् विभाग देकर उन्हें तवज्जो दी है।

    किस को कौनसा विभाग?

    दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने विजय रुपाणी ने शहरी और गृह विभाग अपने पास ही रखे है। जबकि दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने वाले नितिन पटेल को सड़क एवं भवन, हेल्थ एवं फैमिली, नर्मदा, कल्पसार, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।

    कैबिनेट मंत्री आरसी फालदू को कृषि और पशुधन विभाग सौंपे गए है। वही पाटीदार समुदाय से कौशिक पटेल जो कि गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। कैबिनेट मंत्री कौशिक पटेल को महत्वपूर्ण रेवेन्यू विभाग, कैबिनेट मंत्री सौरभ पटेल को वित्त एवं ऊर्जा विभाग और कैबिनेट मंत्री गणपत वसावा को जनजातीय मामले, पर्यटन, फॉरेस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग दिए गए है। वसावा आदिवासी समुदाय से है, जो कि मांगरोल विधानसभा क्षेत्र से आते है। जबकि कौशिक पटेल नारनपुर से और सौरभ पटेल बोटाद सीट से विधायक है। सौरभ पटेल इसके पहले भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर रह चुके है।

    भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा को लॉ एंड ऑर्डर, हायर एंड टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चूड़ास्मा क्षत्रिय समाज से है जो कि अहमदाबाद के धोलका से विधायक है। वहीं रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री दिलीप ठाकोर को श्रम एवं रोजगार, यात्राधाम विकास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठाकोर चाड़स्मा सीट से विधायक है, वह ओबीसी समाज से आते है। ठकोर की पकड़ ओबीसी समाज पर काफी मजबूत है।

    इसके पहले विजय रुपाणी ने गुजरात मुख्यमंत्री के रूप में मंगलवार को दूसरी बार शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमीत शाह समेत देश के 18 राज्यों में बीजेपी शासित सरकार के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन रुपाणी के नए कैबिनेट में कई पुराने सहित नए चेहरे शामिल हुए है। कुल 19 लोगो को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।

    राज्य में भारतीय जनता पार्टी की लगातार छठी बार सरकार स्थापित हुई है। इस सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपाणी दूसरी बार विराजमान हुए है।