Mon. Dec 23rd, 2024
    anupriya kapoor biography in hindi

    अनुप्रिया कपूर हिंदी टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनका सबसे लोकप्रिय किरदार ‘तानी बनर्जी’ का माना जाता है। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 से की थी। इनका सबसे पहला टीवी सीरियल स्टार वन पर दर्शाया जाने वाला ‘मिले जब हम तुम’ था।

    इस सीरियल को लोगो ने बहुत पसंद किया था और साथ ही इस सीरियल में काम करने बाद अनुप्रिया ने टीवी सीरियल की दुनिया के बारे में जानना शुरू किया था। अनुप्रिया को सबसे ज़्यादा प्यार उनके द्वारा अभिनय किए गए सीरियल ‘तेरे लिए’ के लिए मिला था।

    इन्होने बहुत सारे सीरियल में काम नहीं किया है लेकिन फिर भी इनके द्वारा चुने गए किरदार जनता को जरूर पसंद आते हैं। अनुप्रिया खुद जितनी सुन्दर हैं, उतना ही सुन्दर उनके द्वारा अभिनय किए गए किरदार भी होते हैं।

    अनुप्रिया कपूर का प्रारंभिक जीवन

    अनुप्रिया कपूर का जन्म 24 नवंबर 1991 को पंजाब में हुआ था। अनुप्रिया के परिवार में उनके माँ और पापा के अलावा उनका एक छोटा भाई भी हैं। अनुप्रिया के भाई का नाम ‘व्योम कपूर’ है। अनुप्रिया ने अपने स्कूल की पढाई दिल्ली के स्कूल से पूरी की थी और साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से ‘बीए इन पॉलिटकल साइंस’ में डिग्री हासिल की थी।

    अनुप्रिया के भाई व्योम कपूर ने ‘वॉइस ऑफ़ इंडिया’ में भाग लिया था और तभी अनुप्रिया अपने भाई और माँ के साथ मुंबई में रहने लगी थी। अनुप्रिया के माता पिता दोनों अलग रहते हैं क्युकी उनके बीच तलाख हो चूका है। अनुप्रिया अपनी माँ, भाई और अपनी नानी के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

    अनुप्रिया कपूर का व्यवसायिक जीवन

    अनुप्रिया ने अपने अभिनय की शुरू 2010 से की थी। उन्होंने सबसे पहले हिंदी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में काम किया था। इनके द्वारा दर्शाए गए किरदार का नाम ‘सुहानी शेरगिल’ था। यह सीरियल स्टार वन पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में मुख्य किरदारों को रति पांडेय, सनाया ईरानी, मोहित सहगल और अर्जुन बिजलानी ने निभाया था।

    इस सीरियल में कुछ समय तक अभिनय करने के बाद अनुप्रिया ने सोनी टीवी के सीरियल ‘सेवन’ में ‘मालिनी’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल जनवरी 2010 से जून 2010 तक टीवी पर दर्शाया गया था। अनुप्रिया ने स्टार वन के सीरियल ‘स्स्सस्स्स्स….. फिर कोई है’ में भी अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘मंदिर महरा’ और ‘शाल्वरी’ था। 2010 में ही अनुप्रिया को सोनी टीवी के सीरियल ‘रिश्ता.कॉम’ में मुख्य एपिसोड में देखा गया था।

    2010 में ही अनुप्रिया ने सीरियल ‘तेरे लिए’ में मुख्य किरदार को दर्शाना शुरू किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘तानी बनर्जी’ था और यह सीरियल स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में अनुप्रिया के साथ हर्षद चोपड़ा को मुख्य किरदार में देखा गया था।

    इस सीरियल में इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लोगो ने बहुत पसंद किया था। यह सीरियल जून 2010 से अप्रैल 2011 तक टीवी पर दर्शाया गया था। यदि एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 212 एपिसोड टीवी पर दर्शाए जा चुके थे। इस सीरियल में काम करने के दौरान अनुप्रिया ने कुछ और सीरियल में अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था। 2013 में अनुप्रिया को चैनल बिंदास के सीरियल ‘ये है आशिकी’ में देखा गया था।

    यह सीरियल- कम- सीरीज थी, जिसमे इनके किरदार का नाम ‘सुमन’ था। 2014 में अनुप्रिया को बिंदास के एक और शो में देखा गया था। इस शो का नाम ‘हल्ला बोल’ था और अनुप्रिया के किरदार का नाम ‘संजना’ था।

    2015 में अनुप्रिया को एमटीवी इंडिया के शो ‘वर्रिएर हाय’ में देखा गया था। इसी साल इन्होने सीरियल ‘कोड रैड’ में भी अभिनय किया था। यह सीरियल कलर्स टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में अनुप्रिया ने ‘जेनिफर’ नाम के किरदार को दर्शाया था। यह सीरियल एक तरीके का क्राइम सीरियल था जिसको अभिनेत्री ‘साक्षी तंवर’ होस्ट करती थी।

    अनुप्रिया ने 2016 में &टीवी के सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में ‘दिव्या’ और ‘भूमि प्रजापति’ का किरदार दर्शाया था। इस सीरियल में अनुप्रिया के साथ मुख्य किरदारों को अरुणा ईरानी, वरुण शर्मा, सिमरन परींजा, सारा खान, चेतन हंसराज और मनीष गोयल निभा रहे थे।

    यह सीरियल मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक, कुल 220 एपिसोड के साथ टीवी पर दर्शाया गया था। 2018 में अनुप्रिया ने एक और &टीवी के सीरियल में अभिनय किया था। इस सीरियल का नाम ‘लाल इश्क़’ था। अनुप्रिया ने कई सारे अवार्ड शोज में अपने डांस परफॉरमेंस के द्वारा अपने डांसिंग के हुनर को भी सभी के सामने दर्शाया है।

    अनुप्रिया कपूर द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2010, स्टार वन के सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में ‘सुहानी शेरगिल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘सेवन’ में ‘मालिनी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, स्टार वन के सीरियल ‘स्स्स्सस्स्स्स… फिर कोई है’ में ‘मंदिर महरा’ और ‘शाल्वरी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘रिश्ता.कॉम’ में अतिथि के रूप में दिखी थी।
    • 2010 – 2011, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरे लिए’ में ‘तानी बनर्जी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘तानी’ के किरदार को दर्शाते हुए सीरियल ‘तेरे लिए’ का प्रचार करने गई थीं।
    • 2013, चैनल बिंदास के सीरियल ‘ये है आशिकी’ में ‘सुमन’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014, चैनल बिंदास के शो ‘हल्ला बोल’ में ‘संजना’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, एमटीवी इंडिया के शो ‘वर्रिएर हिय’ में ‘विभा आनंद’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, कलर्स टीवीके सीरियल ‘कोड रैड’ में ‘जेनिफर’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015 – 2016, &टीवी के सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में ‘दिव्या’ और ‘भूमि प्रजापति’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, &टीवी के सीरियल ‘लाल इश्क’ में अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धिया

    • 2010, ‘इंडियन टल्ली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘तेरे लिए’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2010, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘तेरे लिए’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवार्ड मिला था।

    अनुप्रिया कपूर का निजी जीवन

    अनुप्रिया कपूर के लव लाइफ की बात करे तो वो फिलहाल टीवी अभिनेता ‘वरुण शर्मा’ को डेट कर रही हैं। अनुप्रिया अपने स्कूली दौर में पढ़ने में बहुत अच्छी थी। वो अक्सर अपनी क्लास में टॉप किया करती थी। उनके माँ और पापा, दोनों अनुप्रिया के बचपन में ही अलग हो गए थे, तभी से अनुप्रिया अपनी माँ के साथ रहती हैं।

    अनुप्रिया के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में राजमा चावल, फ्राइड चावल और चिकन टिक्का पसंद है। अनुप्रिया के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार हैं। अभिनेत्रियों में इन्हे दीपिका पादुकोण पसंद हैं। अनुप्रिया का पसंदीदा रंग ‘नीला’ है।

    इन्हे अभिनय करने के अलावा दोस्तों के साथ वक़्त बिताना और घूमना पसंद है। अनुप्रिया के फैंस उन्हें जल्द की किसी अच्छे से सीरियल में अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *