Mon. Dec 23rd, 2024
    kashmira shah biography in hindi

    कश्मीरा शाह एक भारतीय अभिनेत्री हैं। कश्मीरा अपने अभिनय के साथ साथ अपने हॉट और बोल्ड लुक्स की वजह से भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री होने के साथ साथ कश्मीरा एक बेहतरीन डांसर और मॉडल भी हैं। कश्मीरा शाह ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। कश्मीरा आधी महाराष्ट्रियन और आधी गुजराती है। वह टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीज़न में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग ले चुकी हैं।

    उन्होंने 2007 में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था। 2019 में कश्मीरा अपने पति कृष्णा के साथ मिलकर अपनी पहली फिल्म निर्देश करने वाली हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका नाम ‘मरने भी दो यारो’ बताया जा रहा है। कश्मीरा ने 1994 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। आज वो अभिनेत्री, डांसर, मॉडल बनने के बाद निर्देशक के रूप में खुदको उतार रही हैं।

    कश्मीरा शाह का प्रारंभिक जीवन

    कश्मीरा का जन्म 2 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। कश्मीरा शाह ने अपनी स्कूल और ग्रेजुएशन की पढाई मुंबई से ही पूरी की है। कश्मीरा शाह लोकप्रिय हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका ‘अंजनीबाई लल्लेकर’ की पोती हैं। अंजनीबाई लल्लेकर का नाम बड़े बड़े गायको में लिया जाता है।

    कश्मीरा ने हिंदी टेलीविज़न में शुरुआत 1994 से की थी और फिल्मो में शुरुआत 1996 से की थी। कश्मीरा ने अपने मॉडल के करियर के दौरान कई सारे शोज को जीता हैं। वह ‘मिस यूनिवर्सिटी वर्ल्ड’ और ‘मिस इंडिया टैलेंट’ का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

    कश्मीरा शाह का व्यवसायिक जीवन

    कश्मीरा शाह के टेलीविज़न करियर की बात करे तो उन्होंने 1994 में टीवी में अभिनय करना शुरू किया था। कश्मीरा ने स्टार प्लस के शो ‘हेलो बॉलीवुड’ में ‘मोना डार्लिंग’ का किरदार अभिनय किया था। 1997 में सोनी टीवी के सीरियल ‘प्राइवेट डिटेक्टिव – टू प्लस टू प्लस वन’ में ‘अमृता’ का किरदार अभिनय किया था।

    2006 में कश्मीरा ने कलर्स टीवी शो ‘बिग बॉस 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और 51 दिन घर के अंदर बिताने के बाद उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा था। 2007 में कश्मीरा ने अपने साथी कृष्णा के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। 2008 में 9एक्स के शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में अपने साथी कृष्णा के साथ कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की विजयता बनी थी।

    इसके बाद भी कश्मीरा ने बहुत सारे शो में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। 2011 में कश्मीरा शाह ने चैनल वी के शो ‘स्टील यॉर गर्लफ्रेंड’ को होस्ट किया था। इस शो का दूसरा भाग 2012 में आया था जिसको कश्मीरा शाह ने ही होस्ट किया था। 2013 में कश्मीरा ने लाइफ ओके के सीरियल ‘हम ने ली है शपत’ में ‘चीफ ऑफिसर माया’ का किरदार अभिनय किया था।

    2015 – 2016 में स्टार प्लस के सीरियल ‘सिया के राम’ में कश्मीरा ने ‘तड़का’ का किरदार अभिनय किया था। 2018 में कश्मीरा शाह को एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘फोरप्ले’ में थोड़े से समय के लिए अभिनय करते हुए देखा गया था। कश्मीरा ने ना केवल सीरियल और शोज में अभिनय किया है बल्कि हिंदी, तेलुगु, मल्यालम, भोजपुरी, तमिल जैसे फिल्मो में डांस और अभिनय, दोनों किए हैं।

    कश्मीरा तन्ना ने कई हिंदी फिल्मो में आइटम डांस किया है। हिंदी फिल्मो में अभिनय की बात करे तो कश्मीरा ने 1997 में आई फिल्म ‘यस बॉस’ में ‘सीमा चौधरी’ का किरदार अभिनय किया था। 1998 में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में निशा का किरदार, 1999 में फिल्म ‘दुल्हन बनु मैं तेरी’ में ‘डॉली ठाकुर’ का किरदार, 2000 में फिल्म ‘कही प्यार ना हो जाए’ में ‘नीलू’ का किरदार, 2003 में फिल्म ‘जानशीन’ में ‘टीना’ का किरदार, 2009 में फिल्म ‘वेक अप सीड’ में ‘सोनिआ’ का किरदार, 2010 में फिल्म ‘सिटी ऑफ़ गोल्ड’ में ‘ममी’ का किरदार अभिनय किया था। और भी ऐसी बहुत सी फिल्म हैं जिनमे कश्मीरा ने छोटे छोटे किरदारों को दर्शाया है, जिनकी जानकारी नीच मौजूद है। हालही में कश्मीरा ने अपने पति कृष्णा के साथ मिलकर एक फिल्म को निर्देश करने का फैसला लिया है। फिल्म का नाम अभी तक ‘मरने भी दो यारो’ बताया जा रहा है।

    कश्मीरा शाह द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 1994, स्टार प्लस के सीरियल ‘हैलो बॉलीवुड’ में ‘मोना डार्लिंग’ का किरदार।
    • 1997, सोनी टीवी के सीरियल ‘प्राइवेट डिटेक्टिव: टू प्लस टू प्लस वन’ में ‘अमृता’ का किरदार।
    • 2006, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2007, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2008, 9एक्स के शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, सोनी टीवी के शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘मीठी चूरी नंबर 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, कलर्स टीवी के सीरियल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, बिंदास के शो ‘लव लॉकअप’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, चैनल वी के शो ‘स्टील यॉर गर्लफ्रेंड 1’ को होस्ट किया था।
    • 2012, चैनल वी के शो ‘स्टील यॉर गर्लफ्रेंड 2’ को होस्ट किया था।
    • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘हम ने ली है-शपथ’ में ‘चीफ ऑफिसर माया’ का किरदार।
    • 2015 – 16 स्टार प्लस के सीरियल ‘सिया के राम’ में ‘तड़का’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, एएलटी बालाजी के सीरीज ‘फोरप्ले’ में कुछ समय के लिए अभिनय किया था।

    कश्मीरा शाह द्वारा अभिनय और डांस किए गए फिल्म

    • 1996, तेलुगु फिल्म ‘इन्टलू इल्ललु वंततिलो प्र्युरालु’ में आइटम गाना ‘पापा रो पाप’ में डांस किया था।
    • 1996, तेलुगु फिल्म ‘रामुडोचडू’ में आइटम गाने पर डांस किया था।
    • 1997, हिंदी फिल्म ‘यस बॉस’ में ‘सीमा चौधरी’ का किरदार।
    • 1998, हिंदी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में ‘निशा’ का किरदार।
    • 1999, हिंदी फिल्म ‘दुल्हन बनू में तेरी’ में ‘डॉली ठाकुर’ का किरदार।
    • 1999, हिंदी फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ में ‘निशा’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ में ‘लवली’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में ‘कबीरा’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘जंगल’ में ‘बाली’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ में आइटम गाने पर डांस किया था।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ में आइटम गाना ‘बंथन’ में डांस किया था।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘कही प्यार ना हो जाए’ में ‘नीलू’ का किरदार।
    • 2001, मल्यालम फिल्म ‘रावणप्रभु’ में आइटम गाने पर डांस किया था।
    • 2001, हिंदी फिल्म ‘ज़हरीला’ में ‘निशा’ का किरदार।
    • 2003, हिंदी फिल्म ‘जानशीन’ में ‘टीना’ का किरदार।
    • 2004, हिंदी फिल्म ‘मर्डर’ में आइटम गाने ‘दिल को हज़ार बार रोका’ में डांस किया था।
    • 2004, हिंदी फिल्म ‘इश्क क़यामत’ में ‘श्वेता’ का किरदार।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘रेवती’ में ‘रेवती’ का मुख्य किरदार।
    • 2006, हिंदी फिल्म ‘माय बॉलीवुड ब्राइड’ में ‘रीना खन्ना’ का किरदार।
    • 2006, हिंदी फिल्म ‘हॉलिडे’ में ‘अलीशा’ का किरदार।
    • 2007, हिंदी फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ में ‘किरण चौहान’ का किरदार।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘चेसिंग हैप्पीनेस’ में ‘करीना’ का किरदार।
    • 2009, हिंदी फिल्म ‘वेक अप सीड’ में ‘सोनिया’ का किरदार।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ में ‘ममी’ का किरदार।
    • 2010, तमिल फिल्म ‘अगम पुरम’ में अभिनय किया था।

    कश्मीरा शाह का निजी जीवन

    कश्मीरा शाह के लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले कैलिफ़ोर्निया के फिल्म डायरेक्टर ‘ब्रैड लिस्टरमैन’ को डेट किया था। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन दोनों ने 2002 में शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल के अंदर ही दोनों के संबंधो में काफी दिक्कतें आने लगी थी और दोनों ने 2007 में एक दूसरे को तलाख दे दिया था।

    ब्रैड से तलाक के बाद कश्मीरा ने हिंदी टीवी व फिल्मो के कॉमेडियन ‘कृष्णा अभिषेक’ को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 2012 में शादी भी कर ली है। कश्मीरा और कृष्णा के 2 बेटे हैं, जो सरॉगट माँ द्वारा पैदा हुए हैं।

    कश्मीरा के पसंदीदा चीज़ो की बात करें तो उन्हें खाने में कॉन्टिनेंटल खाना पसंद है। कश्मीरा के पसंदीदा अभिनेता ‘सलमान खान’ है। अभिनेत्रियों में कश्मीरा को ‘माधुरी दीक्षित’ पसंद हैं। इनकी पसंदीदा फिल्म ‘हम आपके हैं कौन?’ है। कश्मीरा शाह का पसंदीदा रंग लाल है। कश्मीरा को खरीदारी करना, पार्टी करना और घूमना बहुत पसंद है।

    घूमने की जगहों में कश्मीरा को गोआ, मालदीव्स और बाली प्रोविंस पसंद है। कश्मीरा ने मुख्य किरदारों को बहुत कम अभिनय किया है लेकिन उन्हें छोटे छोटे किरदारों को अभिनय करते हुए, छोटे पर्दे में और बड़े पर्दे में , दोनों जगह अक्सर देखा जाता है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *