Thu. Dec 19th, 2024
    दिव्या अग्रवाल ने मैटेलिक ड्रेस में चलाया जादू, फैंस ने की ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना

    दिव्या अग्रवाल ने अपनी नवीनतम तस्वीरो से इंटरनेट पर आग लगा दी है। ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ की विजेता ने सोशल मीडिया पर शो के दूसरे सीजन के सेट से कुछ तसवीरें साझा की जिसमे वह बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने एक मैटेलिक ड्रेस पहना है जिसमे वह गज़ब ढा रही हैं।

    उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए, दूसरे सीजन के सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा-“एमटीवी ऐस ऑफ़ स्पेस को शुभकामनाएं देती हूँ। इस बार सेट को इतना अच्छा देखते हुए ख़ुशी हो रही है।” देखिये यहाँ-

    https://www.instagram.com/p/B1lpIS-pb2u/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने न केवल एक बल्कि तीन चार तसवीरें इस सेक्सी मैटेलिक ड्रेस में साझा की जिसे देख आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। फैंस उनके लिए बेहद सराहनीय टिपण्णी कर रहे हैं। पिछले सीजन के उनके सह-प्रतियोगी फ़िज़ाह खान ने तो उनकी तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन से भी कर दी जिन्होंने यही मैटेलिक लुक रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘रोबोट’ में अपनाया था।

    https://www.instagram.com/p/B1naiGNpQXr/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/B1mVOKqptjt/?utm_source=ig_web_copy_link

    दिव्या ने शो का पहला सीजन जीता था। लेकिन उन्हें शो पर केवल ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि वरुण सूद जैसा हमसफ़र भी मिल गया। वरुण और दिव्या की प्रेम-कहानी शो में ही शुरू हुई थी और शो में ही दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा की। दोनों एक बुरे रिश्ते से निकलने की कोशिश कर रहे थे और तभी एक-दूसरे का साथ पाकर उन्हें एहसास हुआ कि दोनों को आपस में प्यार हो गया है। तबसे लेकर अब तक दोनों का रिश्ता दिन पे दिन और भी मजबूत होता जा रहा है।

    इतना ही नहीं, उनके रिश्ते को परिवारों से भी मंजूरी मिल गयी है और दिव्या तो सोशल मीडिया पर वरुण के पिता को ‘पापा’ भी बुला चुकी हैं। बाकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के भाई बहनों संग घुमते भी नजर आते हैं।

    https://www.instagram.com/p/Bz42077JPeR/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, टीवी शो ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ का सीजन 2 शुरू हो गया है जिसे मास्टरमाइंड विकास गुप्ता होस्ट कर रहे हैं जिन्होंने पहले सीजन को भी होस्ट किया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *