Thu. Dec 19th, 2024
    आयुष्मान खुराना का खुलासा, शाहरुख़ खान की ये फिल्म थी अभिनेता का ड्रीम रोल

    आयुष्मान खुराना धीरे धीरे बॉलीवुड में ऐसे अभिनेता की पहचान बनाते जा रहे हैं जिनकी फिल्मो में कुछ ताज़ा मनोरंजन मिलना तय है। पिछले कुछ वक़्त से, उन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्में देकर सभी को प्रभावित कर दिया है और अब बहुत जल्द फिल्म ‘ड्रीम गर्ल‘ लेकर आ रहे हैं।

    कल उनकी फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था जो काफी हटके नजर आ रहा है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके विपरीत नुसरत भरुचा भी दिखाई देंगी। फिल्म में अभिनेता एक ऐसे युवा लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो रामलीला में महिला किरदार निभाते हैं। बाद में, वह एडल्ट हॉटलाइन में नौकरी करना शुरू कर देते हैं और लड़की हो या लड़का, हर कोई सेक्सी आवाज़ सुनकर ‘पूजा’ का दीवाना हो जाता है।

    ट्रेलर लांच के दौरान, अभिनेता ने बताया कि कैसे शाहरुख़ खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ उनका ड्रीम रोल था। उनके मुताबिक, “जब आप मुंबई आते हैं, तो आप अपने दिमाग में एक निश्चित धारणा बना लेते हैं क्योंकि आप उन्ही हिंदी फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं। मुझे लगा कि ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान का किरदार मेरा ड्रीम रोल होगा। फिर मुझे लगा कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान का किरदार और यहां तक कि ‘शक्ति’ में अमिताभ सर का किरदार मेरा ड्रीम रोल होगा।”

    हालाँकि, जब आयुष्मान ने अपने अभिनय की शुरुआत की, तब उन्हें कहा पता था कि वह ‘विक्की डोनर’ में एक स्पर्म डोनर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखेंगे।

    वह कहते हैं-“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक स्पर्म डोनर के रूप में पहुंचूंगा और फिर ‘ड्रीम गर्ल’ या ‘आर्टिकल 15’ करूंगा। शायद आज के पटकथा लेखक मेरी सोच से दस कदम आगे की सोचते हैं। वे आपको विभिन्न किरदारों के साथ आश्चर्यचकित करते है।”

    राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित, ‘ड्रीम गर्ल ‘एक मथुरा-सेट कॉमेडी है जिसमें अन्नू कपूर, नुसरत भरूचा, मनजोत सिंह जैसे अन्य कलाकार हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *