Tue. Apr 30th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    वाशिंगटन, 16 जुलाई (आईएएनएस)| ट्विटर को अपने टाइपराइटर की तरह उपयोग करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म पर प्रति पांच अमेरिकी वयस्कों में से एक अमेरिकी फॉलो करता है। एक नए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। ट्रंप एक सक्रिय ट्विटर यूजर हैं जो सोशल मीडिया का उपयोग अपनी नीतियों का प्रचार करने और विरोधियों पर हमले करने के लिए करते हैं।

    प्यू रिसर्च सेंटर के सोमवार को आए शोध में अनुमान लगाया गया कि अमेरिका में लगभग प्रति पांच वयस्क ट्विटर यूजर्स में एक यूजर (19 प्रतिशत) ट्रंप के निजी अकाउंट को फॉलो करता है।

    ट्रंप के पूर्ववर्ती बाराक ओबामा को ट्विटर पर 26 प्रतिशत अमेरिकी वयस्क फॉलो करते हैं।

    सिर्फ बिल क्लिंटन ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें सिर्फ छह प्रतिशत वयस्क अमेरिकी फॉलो करते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *