ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेज़न इंडिया ने सितंबर की तिमाही में पूरे साल के 67 फीसदी से ज्यादा की बिक्री की। लाइव मिंट रिपोर्ट के मुताबिक, तिमाही के दौरान अमेजन की ग्रॉस सेल में 72 फीसदी का इजाफा हुआ। हांलाकि अमेजन इंडिया की बिक्री दर पिछली दो तिमाहियों के मुकाबले काफी धीमी है।
आप को बता दें कि जनवरी-मार्च और अप्रैल-जून की तिमाही के दौरान अमेजन इंडिया की सेल्स वैल्यू क्रमशः 85 प्रतिशत और 88 प्रतिशत बढ़ी। बावजूद ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने दावा किया है कि वह अप्रैल-सितंबर की अवधि में फ्लिपकार्ट की तुलना में ज्यादा तेजी से आगे बढ़ी है।
27 सितंबर के लाइव मिंट रिपोर्ट के अनुसार, फेस्टिव सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट ने अमेजन पर बढ़त हासिल की थी। बिग बिलियन सेल के दिनों में फ्लिपकार्ट 5,000 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की बिक्री में करने में कामयाब रहा, जबकि अमेजन इन दिनों केवल 2,500 से 2,700 करोड़ रुपए की ही बिक्री कर सका।
इस मामले में अमेज़ॅन का कहना है कि उसकी फ्लिपकार्ट से कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है, कंपनी हर मामले में फ्लिपकार्ट से आगे रहती है। चाहे ऐप डाउनलोड हो, डेस्कटॉप या फिर मोबाइल विज़िटर्स की संख्या।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, विश्वस्तरीय 300 वेबसाइटों में अमेजन 128वें तथा फ्लिपकार्ट 223वें पायदान पर है। यह आंकड़ें पेज व्यूज की संख्या अैर विसिटर्स के आधार पर लिए गए हैं। आपको बता दें कि यूजर्स अमेजन एप पर जहां 6.2 मिनट समय बिताते हैं, वहीं फ्लिपकार्ट एप पर 8.25 मिनट।
रेडसीयर मैनेजमेंट कंसल्टिंग की रिपोर्ट
जुलाई-सितंबर 2017 में ई-कॉमर्स एडवाइजरी फर्म रेडसीयर मैनेजमेंट कंसल्टिंग द्वारा 30 शहरों में 7500 लोगों के साथ किए एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय दुकानदार बतौर ब्रांड अमेज़ॅन की तुलना में फ्लिपकार्ट पर ज्यादा भरोसा करते हैं। एडवाइजरी फर्म रेडसीयर के सीनियर कंसल्टेंट कनिष्क मोहन के मुताबिक, फ्लिपकार्ट छोटे कस्बों और कम आय वाले लोगों की पहली पसंद है, ये लोग सबसे ज्यादा आॅनलाइन खरीददारी फ्लिपकार्ट से ही करते हैं। हांलाकि एडवाइजरी फर्म रेडसीयर के इस सर्वेक्षण नतीजे से अमेज़ॅन सहमत नहीं है।