Tue. Nov 4th, 2025
apple

सैन फ्रांस्सिको, 6 जुलाई (आईएएनएस)| एप्पल एक नए 5-जी फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रहा है, जिसे अगले वर्ष लांच किया जा सकता है। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। समाचार पोर्टल 9 टू 5 मैक ने शुक्रवार को बताया कि लंदन स्थित आईएचएस मार्केट के विश्लेषक जेफ लिन का दावा है कि एप्पल गुपचुप तरीके से इस आईपैड पर काम कर रहा है।

9 टू 5 मैक ने कहा, “यह उत्पाद जाहिर तौर पर मैकबुक आकार की स्क्रीन की सुविधा देगा। आईपेड प्रो 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ पहले ही सबसे ऊपर है।”

वर्तमान में किसी भी एप्पल डिवाइस में 5-जी क्नेक्टिविटी नहीं है। अब कंपनी तीन आईफोन लांच कर सकती है। इनमें 6.7 इंच और 5.4 इंच के 5-जी आईफोन शामिल हैं। इसी के साथ मध्यम आकार के 6.1 इंच के आईफोन में 5-जी नहीं होगा जिससे इसके सस्ता होने की भी उम्मीद की जा रही है।

एप्पल के 5-जी में प्रवेश करने से पहले ही अन्य कंपनियों ने भी विश्व के कई शहरों में 5-जी परीक्षण शुरू कर दिया है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *