Fri. Apr 19th, 2024

    तिरुवनंतपुरम, 6 जुलाई (आईएएनएस)| केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित प्रौद्योगिकी पार्क को क्रिसिल ‘ए’ रेटिग मिली है। यह जानकारी शनिवार को एक आईटी अधिकारी ने दी। क्रिसिल देश का अग्रणी रेटिंग, डेटा, शोध, विश्लेषण और समाधान प्रदाता है। यह पहली बार है जब केरल के किसी प्रौद्योगिकी पार्क को इतनी अधिक रेटिंग मिली हो।

    टेक्नोपॉर्क के सीईओ हृषिकेश नायर ने कहा, “क्रिसिल ‘ए’ रेटिग वास्तव में टेक्नोपार्क के लिए एक निर्णायक क्षण है। इस मील के पत्थर को हासिल करने में वर्षो की मेहनत लगी है। इससे हमें उद्योगों में अधिक निवेशक और विश्वसनीयता हासिल करने में मदद मिलेगी।”

    यह भारत के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी पार्को में से एक है। कुल 724 एकड़ में फैले इस टेक्नोपार्क में 400 कंपनियां हैं, जो 56 हजार से अधिक आईटी पेशेवरों को रोजगार देती हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *