श्रीनगर, 2 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि गुलमर्ग गंडोला केबल कार परियोजना चोरी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने कहा कि पांच लोगों को कथित तौर पर 51 लाख रुपये परियोजना की तिजोरी से निकालने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह राशि 23 जून व 24 जून की मध्य रात्रि को निकाली गई।
उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों की गतिविधियां देखी गईं, इसमें से एक संदिग्ध बशीर अहमद शाह की पहचान की गई और बाद में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।”
एसएसपी ने कहा, “लगातार पूछताछ करने पर उसने चोरी में शामिल चार अन्य संदिग्धों के नाम का खुलासा किया।”
गिरफ्तार लोगों में से एक अब्दुल अहद गनई चोरी का मास्टरमाइंड है और उसने अपने साथियों के साथ खजांची कमरे का खाका साझा किया था।
अब्दुल अहद गनई, केबल कार परियोजना का कर्मचारी है।
पुलिस ने इनके पास से 31 लाख रुपये बरामद किए हैं।