Thu. Dec 19th, 2024
    डांस दीवाने: माधुरी दीक्षित और गोविंदा ने मंच पर चलाया 90 के दशक का जादू

    भारतीय टेलीविजन रियलिटी शो से भरा हुआ है, जिस पर कई युवा और प्रतिभाशाली कलाकार आते हैं और अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। डांसिंग से लेकर सिंगिंग तक, कई शो वीकेंड पर टीवी पर आते हैं। हालाँकि, अगर कोई एक शो है जिसमें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन, माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) जज के रूप में हैं, तो वह कोई और नहीं, ‘डांस दीवाने’ हैं। यह शो एक डांस रियलिटी शो है, जिसे माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया जज करते है। अब, जब यह शो एक शानदार शुरुआत कर चुका है, तब भारत के डांसिंग सुपरस्टार, गोविंदा आज इस शो की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    Related image

    डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा इस शो में एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आने वाले हैं। हालांकि, अगर गोविंदा और माधुरी एक ही शो में हैं, तो कुछ गजब का डांस होना तय है। इस बारे में बात करते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि गोविंदा और माधुरी 90 की फिल्म ‘इज्जतदार’ से एक जादुई गीत ‘एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे’ पर थिरकते हुए नज़र आयेंगे। इतना ही नहीं, गोविंदा एक विशेष वीडियो के लिए ‘दीवाना मस्ताना’ से अपना मशहूर डायलाग भी कहेंगे। शो के आखिरी सीज़न में भी दोनों ने अपनी डांसिंग का तड़का लगाया था जिसे देख दर्शक बहुत उत्साहित हो गए थे।

    Related image

    एपिसोड की शूटिंग आज चल रही है और अगर एक ही फ्रेम में माधुरी और गोविंदा हैं तो ज़ाहिर है, शो तो सुपरहिट होगा ही। इस दौरान, शो शुरू हो चूका है और पिछले एपिसोड्स में माधुरी को बेली डांसिंग करने की कोशिश करते देखे गया था। हर गीत को डांस और अदायों से अपना बनाने वाली माधुरी ने बेली डांसिंग से भी सबका दिल जीत लिया। शो वीकेंड पर कलर्स पर रात 9 बजे आता है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *