‘गली बॉय’ के अभिनेता विजय वर्मा, मीरा नायर की फ़िल्म ‘अ सूटेबल बॉय’ में काम करने वाले हैं जो कि उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है.
‘गली बॉय’ (Gully Boy) के अभिनेता विजय वर्मा, मीरा नायर की फ़िल्म ‘अ सूटेबल बॉय’ में काम करने वाले हैं जो कि उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है. भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता की यह सीरीज विक्रम सेठ की बहुचर्चित उपन्यास जिसका नाम भी यही है, पर आधारित है. विजय, राशिद की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे जो ब्रम्हपुर विश्वविश्यालय का छात्र है और एक अरबी टीचर भी है.
फिल्म की कहानी 4 परिवारों की कहानी है और यह उपन्यास 19 भागों में है.
विजय ने कहा है कि, “मैं मीरा नायर की परियोजना का हिस्सा बन कर खुश हूँ. मैं उनके काम का सबसे बड़ा प्रंशंसक रहा हूँ और इस कहानी के जीवंत होने का अब और इंतज़ार नहीं कर सकता.
स्क्रीन टेस्ट के दौरान मैंने कुछ भाग पढ़े थे लेकिन राशिद के किरदार ने मुझे सच में आकर्षित किया. मुझे ख़ुशी है कि यह प्रोजेक्ट मुझे मिला और मैं इस शानदार टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूँ.
इस सीरीज की शूटिंग इस साल सितम्बर में होगी.
विजय वर्मा, जिन्होंने फिल्म ‘गली बॉय’ में मोइन भाई के किरदार को निभाया था, वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.
‘मॉनसून शूटऑउट’, ‘पिंक’ और ‘रंगरेज’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले विजय के लिए ‘सुपर 30’ की कहानी काफी आकर्षक रहा.
इस फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाते हैं.
फिल्म में ऋतिक, आनंद के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मुन्रल ठाकुर भी हैं.
इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने पिछले 10 सालों में इंडस्ट्री को दिया 2727 करोड़ रूपये का योगदान, देखें आंकड़े