Tue. Oct 22nd, 2024
    yogi aditya nath

    बाराबंकी, 28 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इस प्रकरण में पुलिस महानिदेशक (आईजी) ओपी सिंह ने क्षेत्राधिकारी (सीओ) पवन गौतम और पुलिस निरीक्षक रामनगर राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उधर, बाराबंकी के जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने अब तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

    उप्र के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में अभी तक जिला आबकारी अधिकारी और तीन हेड कॉन्स्टेबल और पांच कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।

    गौरतलब है कि बाराबंकी के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तक पांच लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *