Thu. Dec 19th, 2024
    bitcoin news in hindi बिटकॉइन

    बिटकॉइन ने 11,000 डॉलर की कीमत को पार कर लिया है। आपको बता दें आज ही बिटकॉइन ने 10,000 डॉलर का आंकड़ा छुआ था। कुछ घंटों में ही इसने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

    आपको बता दें कि सिर्फ अक्टूबर के महीने के बाद बिटकॉइन की कीमत में 75 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। ऐसे में आने वाले समय में बिटकॉइन की डिमांड में वृद्धि जारी रहने की संभावनाएं हैं।

    प्रसिद्ध हेज फण्ड मैनेजर नोवोग्रैत्ज का कहना है, कि साल 2018 के अंत तक बिटकॉइन की कीमत 40,000 डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है।

    बिटकॉइन द्वारा इतनी तेजी से आगे बढ़ने को कई लोग एक बबल कह रहे हैं, जो उनके मुताबिक बहुत जल्द फूट सकता है। हालाँकि लोगों के इस अनुमान के बावजूद बिटकॉइन लगातार नयी उंचाई छु रहा है। सिर्फ इसी साल में बिटकॉइन की कीमत में 10 गुना की बढ़त हुई है। 2017 की शुरुआत में एक बिटकॉइन की कीमत 1000 डॉलर यानी करीबन 60000 रूपए के करीब थी। अब यह 7 लाख के करीब पहुँच चुकी है।

    आपको बता दें कि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट की दुनिया में लेन-देन के लिए किया जाता है। हालाँकि पिछले कुछ समय में इसे कई देशों ने भी स्वीकृती दे दी है। हाल ही में खबर थी कि अब बिटकॉइन को शेयर बाजार में भी खरीदा-बेचा जा सकेगा। इस फैसले से निवेश जगत में बड़ा बदलाव आया है।

    हाल ही में बिटकॉइन की कीमतों में आये बदलाव के बाद अब विश्वभर में इसे खरीदने की होड़ बढ़ गयी है। विशेषज्ञों के मुताबिक 10,000 डॉलर का स्तर बिटकॉइन के लिए काफी अहम् है और आने वाले समय में इसकी डिमांड में वृद्धि देखि जा सकती है।

    क्रिप्टोकाम्पर नामक एक कंपनी के संस्थापक चार्ल्स हेटर के मुताबिक, “इस समय निवेशक बिटकॉइन बेचकर लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। इससे नए निवेशक आयेंगे। ऐसे में कुछ समय के लिए कीमतों में धीमापन देखा जा सकता है।”

    यदि बिटकॉइन की कीमतों के सफर के बारे में बात करें तो साल 2011 में जब बिटकॉइन की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हुई थी, उसके बाद से इसे 1000 डॉलर तक पहुँचने में करीबन तीन साल लगे। इसके बाद 2000 डॉलर तक पहुँचने में इसे चार साल का समय लगा। इसके बाद हालाँकि इसकी कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई और सिर्फ 6 सालों में यह 11,000 डॉलर के पार पहुँच गयी है।

    इन्टरनेट पर मौजूद सभी डिजिटल करेंसी की यदि बात करें तो इसमें करीबन 50 फीसदी हिस्सा बिटकॉइन का है। वर्तमान में इंटरनेट पर कुल बिटकॉइन की कीमत 300 बिलियन डॉलर यानी करीबन 20 लाख करोड़ रूपए है।

    क्या है बिटकॉइन?

    बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी यानी डिजिटल मुद्रा है। जिस तरह आपके अकाउंट में पैसे होते हैं, उसी तरह आप अकाउंट में बिटकॉइन खरीद सकते हैं। बस फर्क इतना है, कि बिटकॉइन को आप हाथ में लेकर देख नहीं सकते। इसका मतलब यह है कि बिटकॉइन सिर्फ डिजिटल दुनिया में ही मान्य है।

    बिटकॉइन के बारे में अन्य जानकारी यहाँ पढ़ें : विश्व निवेश जगत में बिटकॉइन की बढ़ती स्वीकृती

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।