समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज संसद के सत्र के दौरा चीन को लेकर एक बड़ा भाषण दिया। मुलायम ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है। उनके अनुसार चीन ने भारत पर हमला करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
Humen khabar di gyi h Atom bomb Pak ki zameen mein China ne gaad diya hai. China puri taiyyari kar chuka hai Hindustan pe hamle ki: MS Yadav pic.twitter.com/iqn0L5IuHO
— ANI (@ANI) July 19, 2017
मुलायम ने 8 मिनट के अपने भाषण में भारत की सीमा सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाये। मुलायम ने कहा कि भारत को तिब्बत चीन को नहीं देना चाहिए था। तिब्बत भारत और चीन के बीच एक दीवार की तरह था जिसपर अब चीन का कब्ज़ा हो गया है। इसके बाद अब चीन भूटान और सिक्किम पर नज़र गड़ाए हुए है। मुलायम ने सरकार से पूछा कि उन्होंने इसका क्या हल निकाला है?
उनके भाषण के दौरान सुमित्रा महाजन ने उन्हें कई बार भाषण ख़तम करने को कहा, पर मुलायम अपना भाषण ख़तम होने पर ही बैठे। मुलायम सिंह ने फिर कहा कि चीन कश्मीर में पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। घाटी में चीन पाकिस्तान को हथियार भेज रहा है। भारत को पाकिस्तान से पहले चीन को रोकना होगा। मुलायम ने कहा कि चीन भारत में घटिया सामान बेचता है और हम उसे ही इस्तेमाल करते हैं।