Mon. Nov 18th, 2024
    सोना

    नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| शेयर बाजार में आई गिरावट और रुपये की कमजोरी से गुरुवार को सोने और चांदी में तेजी आई। विदेशी बाजार से भी मजबूत संकेत मिलने से घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का माहौल रहा। सोने के वायदा व हाजिर भाव में 200 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

    दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट का सोना 32,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 32,600 रुपये प्रति दस ग्राम था। पिछले सत्र के मुकाबले सोने का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज था। इस भाव में जीएसटी भी शामिल है।

    वहीं, चांदी का भाव दिल्ली में पिछले सत्र से करीब 200 रुपये की तेजी के साथ 37,500 रुपये प्रति किलो था।

    घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र से 243 रुपये यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 31,665 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि कारोबार के दौरान भाव 31,730 रुपये तक उछला।

    चांदी का जुलाई अनुबंध 325 रुपये की तेजी के साथ 36,634 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था।

    कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गिरावट पर लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है।

    घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों से राजग को प्रचंड बहुमत मिलने की तस्वीर साफ होने के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 से ऊपर की रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,314 अंक लुढ़कर बंद हुआ। निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद लुढ़का।

    डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की कमजोरी के साथ 70.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध 6.05 डॉलर की तेजी के साथ 1,280.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    चांदी का जुलाई अनुबंध 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 14.51 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।

    केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि शेयर बाजारों में आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के कारण सोने और चांदी में दोपहर बाद के कारोबार में तेजी आई।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *