ऐसा 21 सालों में पहली बार हुआ है कि मराठा मंदिर की बरसों पुरानी प्रथा टूटी हो। मराठा मंदिर की सिंगल स्क्रीन पर 1995 से बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी ‘शाहरुख़ – काजोल’ की ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ , निरन्तर 21 वर्षों से हर दिन दिखाई जा रही है। पर, कल वहाँ पहली बार ‘डी डी एल जे’ का शो नहीं दिखाया गया बल्कि श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश किया गया।
‘हसीना पारकर ‘ का ट्रेलर मंगलवार को ही रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म ‘दाऊद इब्राहिम’ की बहन ‘हसीना पारकर’ की जीवनशाला पर निर्माणित है। दरहसल, मराठा मंदिर उस जगह के काफी समीप है जहाँ दाऊद इब्राहिम और उनकी बहन हसीना पारकर ने अपने बचपन की सुनहरी यादों को संजोया था। यही कारण था कि फिल्म निर्माताओं ने ‘हसीना पारकर’ का ट्रेलर मराठा मंदिर में प्रसारित किया।
इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार खुद श्रद्धा कपूर के असली भाई सिद्धांत कपूर निभाएंगे। यह फिल्म 18 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू होगी। आप भी देखिये, इस फिल्म के ट्रेलर में हसीना पारकर के जीवन की एक झलक।