भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक शानदार इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद आईसीसी विश्वकप में एक मजबूत कदम आगे बढ़ाने को तैयार है। और वह इस बड़े मेघा इवेंट से पहले जोर-शोर से तैयारियो में लगे हुए है और अपनी फिटनेस को चरम पर लाने के लिए जिम में पसीना बहा रहे है। हार्दिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई तरह की एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो साझा किया है।
हार्दिक ने हाल में खत्म हुए आईपीएल 2019 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और उन्होने वहां 16 मैचो में 402 रन बनाए थे। और गेंदबाजी करते हुए उन्होने 14 विकेट भी हासिल किये थे। जिस प्रकार हार्दिक पांड्या इस आईपीएल में गेंद को हिट कर रहे थे उनके उस अंदाज ने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीता और उन्होने 191.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 29 छक्के और 28 चौके जड़े। हार्दिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया: ” कोई आराम वाला दिन नही विश्वकप करीब है।”
हार्दिक द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो-
No rest days when the World Cup is around the corner 🏆🇮🇳🏋️♂️💪 pic.twitter.com/SJgrAgYeUE
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 19, 2019
हार्दिक साल के शुरुआत में विवाद के चलते एक खराब दौर से गुजर रहे लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड दौर से उन्होने जब से वापसी की है वह तब से बल्ले और गेंद से शानदार रहे और इसका नजारा हमें आईपीएल 2019 में भी देखने को मिला है। अपना निलंबन खत्म करने के बाद, जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें तीन वनडे मैचो में टीम में सामिल किया और उन्होने 3 विकेट चटकाए और बल्ले से 16 और 45 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड और वेल्स की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, हार्दिक विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे ना केवल गेंद से बल्के बल्ले से भी। उनके आक्रमक शॉट्स को देखने के लिए प्रशंसक बहुत उत्साहित होंगे।
भारत अपने 2019 विश्वकप के अभियान की शुरुआत दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को साउथेम्पट्टन में करेगा।