Thu. Dec 19th, 2024
    डायना पेंटी ने कुछ इस तरह लगाये कांन्स फिल्म फेस्टिवल में चार चाँद, देखिये तसवीरें

    इस साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में कई हिंदी कलाकारों को जादू बिखेरते हुए देखा गया जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, हिना खान और डायना पेंटी। सभी अभिनेत्रियों की तसवीरें इन्टरनेट पर धमाका मचा रही हैं और उनमे से एक हैं कॉकटेल फेम डायना पेंटी।

    diana penty

    वह कांन्स में दूसरे दिन इंडियन पवेलियन में फिक्की फोरम में शामिल हुईं। वह मैचिंग हील्स और मोतियों के साथ एक सफेद सिल्क साड़ी-गाउन में दिखाई दीं। एक अन्य लुक में डायना ने टू-शेड वाला बोल्ड गाउन पहना था।

    अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“इंडियन पवेलियन में फिक्की फोरम के लिए कांन्स में दूसरा दिन।”

    diana

    अन्य तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-“ऐसे जियो जैसे तुम प्रवेश करने के लिए तैयार हो।”

    diana penty

    अपने शुरुआती कांन्स लुक में, डायना को एक सेलिया क्रिथरियोती फ्रिंज गोल्डन ड्रेस में देखा गया था जिसे उन्होंने गोल्डन बूट्स के साथ पूरा किया। अभिनेत्री ने अपने बाल सीधे रखे हुए थे जब उन्होंने कांन्स में अपना डेब्यू किया।

    diana

    फिल्मो की बात की जाये तो, डायना ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘शिद्दत’ की घोषणा की है। कुनाल देशमुख द्वारा निर्देशित फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान और मोहित रैना भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। दिनेश विजन और भूषण कुमार फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *