वॉशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)| पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के स्वास्थ्य में हिप (कूल्हे की) सर्जरी कराने के बाद से सुधार हो रहा है।
वह जॉर्जिया में अपने घर में गिर गए थे जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
कार्टर सेंटर ने सोमवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, “आज सुबह टर्की (पक्षी) का शिकार करने के लिए निकलते समय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में गिर पड़े।”
कार्टर (94) देश के इतिहास में सबसे उम्रदराज जीवित पूर्व राष्ट्रपति हैं। जॉर्जिया के अमेरिकस में फीबी सम्टर मेडिकल सेंटर में सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
बयान में यह भी कहा गया कि उनकी सर्जरी सफल रही और उनकी पत्नी रोजलीन कार्टर उनके साथ हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर एक संदेश में कार्टर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की आज सुबह हिप सर्जरी होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पिछले महीने जब हमने बात की थी तो वह गर्मजोशी से भरपूर थे। वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।”
कार्टर 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।