Sun. Nov 24th, 2024
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    चुनाव का होना, मतदातों का मतदान करना, परिणाम घोषित होना, हां यह महत्वपूर्ण पहलू हैं राजनीती के परन्तु शायद इनसे पैरे भी कुछ पहलू होते हैं जो सत्ता को हाशिल करने में बहुत ही मददगार होते है और हां अब ऐसा ही कुछ हमें आज कल गुजरात विधानसभा के दौरान देखने को मिल रहा है। जहाँ नेता अपना हर पैतरा आजमा रहे है जन को अपने पक्ष में लेने का और उनका विश्वास विश्वास जीतने का, और ऐसा ही कुछ नजारा हमें शुक्रवार को अहमदाबाद में देखने को मिला।

    दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अपने दो दिनों के गुजरात विधानसभा के चुनावी दौरे पर है, इस दौरान राहुल गांधी ने स्कूल शिक्षकों, प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, वहां बातचीत के दौरान ही एक शिक्षिका की दुर्दशा सुनकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भावुक हो उठे और उन्हें गले से लगा लिया, राहुल से गले लगकर महिला की आंखें भी नम हो गईं।

    आपको बता दें रंजना अवस्थी जो अब अपने रिटायरमेंट के समीप पहुंच चुकी हैं को जब माइक दिया गया तब उन्होंने भावुक होते हुए अपने व्यथा सुनाई और शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन इन समस्या के निवारण के विषय पूछा तो उनकी कहानी सुनकर राहुल गाँधी बहुत ही भावुक हो उठे और स्टेज से उतरकर महिला को गले से लगा लिया। रंजना अवस्थी ने राहुल के सामने रोते हुए कहा “अब कोई आशा नहीं है, केवल हम जानते हैं कि हमने किस प्रकार का संघर्ष किया है और किस प्रकार के दर्द से हम गुजरे हैं”।