Thu. Dec 19th, 2024

    जो कपल साथ में वर्कआउट करता है, वह हमेशा साथ रहता है और ये बिग बॉस 11 फेम मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत पर सटीक बैठता है। अभिनेत्री जो फ़िलहाल टीवी शो ‘नज़र’ में डायन मोहना का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने अपने पति के साथ एक वर्कआउट सेल्फी साझा की है।

    सेल्फी साझा करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा-“खुद की देखभाल करके प्यार करो। मन। तन। आत्मा।” देखिये उनकी सेल्फी-

    monalisa-vikrant

    विक्रांत एक फिटनेस एक्सपर्ट हैं और मोनालिसा का अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं। लेकिन उन एब्स पर एक नजर डालिए। इस जोड़ी को अपने जिमवियर में डम्बल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।

    अभिनेत्री की अदायो के सब कायल हैं। लेस साड़ियों से लेकर स्विमवियर तक; मोनालिसा को अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना पसंद है और वह बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से हर लुक कैरी करती हैं।

    monalisa black

    मोनालिसा उर्फ़ अंतरा बिस्वास इन दिनों बहुत खुश हैं क्योंकि शो में उनके किरदार को हर जगह से सराहना मिल रही है। उनका अपने सह-कलाकारों के साथ भी अच्छा सम्बन्ध हैं। कुछ समय पहले, शो को पूरा एक साल पूरा हुआ था, तब भी टीम ने मिलकर जश्न मनाया था। शो को 200 एपिसोड भी पूरे हुए थे। सभी अभिनेत्रियाँ साथ में ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थी। मोनालिसा हो, ऋतू या नियति फतनानी, सभी ने मिलकर पार्टी की।

    nazar team

    शो अपनी कहानी के कारण, टीआरपी की रेस में आगे बढ़ रहा है। सुपरनैचुरल थ्रिलर का पहला एपिसोड पिछले साल जुलाई में प्रसारित हुआ था। दर्शको को मुख्य किरदार हर्ष और नियति की जोड़ी बहुत पसंद आती है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *