Thu. Jan 16th, 2025
    पुलिस

    कोच्चि, 6 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कथित सदस्य रियास अबूबकर को केरल पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

    अबूबकर को एजेंसी ने 29 अप्रैल को पलक्कड़ से गिरफ्तार किया था।

    अबूबकर की गिरफ्तारी के अलगे दिन उसे 29 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

    अबूबकर की हिरासत के लिए आवेदन देते हुए एनआईए ने कहा कि अबूबकर अपने को मानसिक तौर पर आत्मघाती हमलावर बनने के लिए तैयार कर रहा था।

    एनआईए ने यह भी कहा कि वे इस मामले में तीन और लोगों को आरोपी बनाना चाहते हैं। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    एनआईए के अनुसार, अबूबकर ने कबूल किया है कि वह केरल में खुद को विस्फोट से उड़ाने की योजना बना रहा था और इसके लिए वह भर्ती करने की कोशिश कर रहा है और तीन लोगों के संपर्क में था।

    अबूबकर की हिरासत की याचिका में एनआईए ने जिक्र किया है कि उसे मामले में आगे की पूछताछ के लिए उसकी जरूरत है और इससे केरल में भविष्य में किसी तरह की परेशानी खड़ा करने के प्रयास को खत्म करने में मदद मिलेगी।

    29 साल के अबूबकर ने इससे पहले खुलासा किया था कि वह जहरान हाशिम के वीडियो व भाषण का अनुसरण कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि कट्टरपंथी तमिलभाषी मौलवी हाशिम श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर संडे के विस्फोट का मास्टरमाइंड है। इस विस्फोट में 253 लोग मारे गए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *