Thu. Dec 19th, 2024
    उमेश यादव

    भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि राष्ट्रीय टीम के लिए नियमित रूप से नहीं खेलने से उमेश यादव के आत्मविश्वास में कमी आई है और इसका असर आईपीएल में देखा जा सकता है जहां उन्होंने नौ मैचों में लगभग 10 रन प्रति ओवर दिए हैं।

    31 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की राष्ट्रीय टीम से अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में खेला था, जबकि वह अक्टूबर में एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गई थी।

    कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन से मिली हार के बाद आशीष नेहरा से कहा, ” उमेश आत्मविश्वास पर कम हैं, खासकर पिछले 4-5 महीनों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है। वह कुछ समय से भारत के लिए नही खेल रहे है। और वह विश्वकप का भी हिस्सा नही है किसी क्रिकेटर के लिए इन सब से गुजरना आसान नही है। वह स्टैंडबाई में भी नही है।”

    नेहरा ने आगे कहा, ” वह निश्चित रूप से अपने दिमाग पर खेल रहा होगा। वह ऐसे है जो हमेशा सही रहे है। उनके पास बहुत प्रतिभा और कौशलता है। वह कुछ समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और पिछले साल यह उनकी सफलता की कुंजी रही है। वह भारतीय टीम में कमबैक के लिए देख रहे है और वह जानते है उन्हे क्या करना है।”

    यादव ने आरसीबी के लिए 9 मैचो में 8 विकेट चटकाए है, और उन्होने प्रति ओवर 9.59 की औसत से रन दिए है।

    आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद नेहरा ने कहा कि तेज गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन नही किया। 18वें ओवर तक दिल्ली को 151 रन पर रोकने के बाद, नवदीप और उमेश ने आखिरी दो ओवर में 36 रन दिए और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 187 रनो का लक्ष्य दिया।

    नेहरा ने कहा, ” मुझे नही लगता कि यह 188 वाली विकेट थी। मुझे लगता है हम और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे। मुंबई और बेंगलुरु की तुलना में यहा पर गेंदबाजी करना आसान है। गेंदबाजी ट्रिक पर काम नही कर पाए खासकर उमेश यादव और नवदीप सैनी। इस विकेट पर 160 से ज्यादा चेज करना बहुत मुश्किल है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *