Thu. Dec 19th, 2024
    देखिये शुभांगी अत्रे की अपने पति पियूष पूरे के साथ "किचन चैंपियन" के सेट्स पर मस्ती

    टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रही हैं। वह हाल ही में अपने पति पियूष पूरे के साथ कुकिंग रियलिटी शो “किचन चैंपियन” में नज़र आई।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। उनके मुताबिक, “बहुत ही मस्ती से भरा अनुभव था और मैं निर्माताओं को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे अपनी पाक कला दिखने का एक मौका दिया।”

    piyush-shubhangi

    shubhangi atre

    “पियूष और मेरा साथ मुनमुन दत्ता (तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी) और उनकी माँ ने दिया। हमने कुछ खेल भी खेले जैसे मार्शमेल्लो खाते हुए भारी भरकम डायलाग बोलना। मैं ये नहीं बताउंगी कौन जीता, आप क्यों नहीं देखते और पता लगाते।”

    अभिनेत्री ने शास्त्रीय संगीत पर नृत्य भी किया और साथ ही मिमिक्री की प्रतिभा भी दिखाई।

    kitchen champion

    उन्होंने कहा-“पियूष ने वास्तव में मेरी बहुत मदद की, ये उनका टीवी डेब्यू था और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब मुझे अहसास होता है कि अगर दोनों साथी अभिनेता हैं और अगर एक ही शो कर रहे हैं तो उन्हें कम से कम साथ में बहुत सारा अच्छा वक़्त बिताने का मौका मिलता है। भाग्य से, मुझे ‘भाभीजी’ से रविवार को अवकाश मिलता है ताकि मैं अपने परिवार के साथ रह सकूँ।”
    shubhangi-piyush

    “दर्शको को हमारी प्रेम-कहानी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। हमने कैसे डेट करना शुरू किया और बाकि की चीज़ें। मैं उम्मीद करती हूँ कि हम ज्यादा शो साथ में कर पाए। आखिरी में मुझे ‘किचन चैंपियन’ के होस्ट अर्जुन बिजलानी को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैंने हमेशा उनके काम को पसंद किया है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *