मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से तेज धूप चुभन का अहसास करा रही है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर लू चल सकती है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, ऊपरी हवाओं के कारण चक्रवात की स्थिति बनने और नमी में कमी आने से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप झुलसाने वाली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में लू का असर रहने की संभावना जताई है।
राज्य में गर्मी के तेवर फिर से तल्ख होने लगे हैं। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 21.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38़ 3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा।