पिछले साल शाहरुख़ खान का सबसे महत्वकांशी प्रोजेक्ट “जीरो” दिसम्बर में रिलीज़ हुआ था जो उनका सबसे महंगा प्रोजेक्ट भी था। फिल्म पूरे 200 करोड़ रूपये के बड़े बजट पर बनी थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गयी और इसने केवल 90 करोड़ रूपये कमाए। फिल्म का ना दर्शको से कोई खास प्रतिक्रिया मिली और ना ही समीक्षकों से।
लेकिन बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किंग खान की फिल्म के लिए खुशखबरी आई जब उसे क्लोजिंग फिल्म के लिए चुना गया।
PICS : Shah Rukh Khan [ @iamsrk ] At The Closing Ceremony Of 19th Beijing International Film Festival #BeijingInternationalFilmFestival #SRKinChina pic.twitter.com/wnDXyHO9os
— Team Shah Rukh Khan ⚡️ (@teamsrkfc) April 20, 2019
शाहरुख़ अपनी फिल्म के प्रचार के लिए चीन गए थे और पहली बार फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर असफलता के ऊपर बात की। CGTN से बात करते हुए, उन्होंने कहा-“दुर्भाग्य से ‘ज़ीरो’ को भारत में इतनी अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया गया था, हो सकता है कि मैंने गलत फिल्म बनाई हो, शायद मैंने सही कहानी नहीं लिखी, इसलिए मैं थोड़ा सावधान हूँ कि यह इसे यहाँ कैसे लिया जाएगा और मैं उम्मीद करता हूँ कि यहां के लोग इसे पसंद करेंगे।”
हालांकि, “जीरो” ने कल रात चीन में बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को बंद किया है। शाहरुख खान ने फिल्म प्रस्तुत की और व्यापार विश्लेषक रमेश बाला की माने तो फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने ट्वीट किया-“शाहरुख़ खान ने बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ‘जीरो’ को पेश किया जिसमे मूल संस्करण में कुछ संपादन थे। फिल्म को चीनी दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।”
. @iamsrk presented #Zero at the #BeijingInternationalFilmFestival
With edits from the original version, movie received good response from Chinese audience.. pic.twitter.com/FxIzX7uTEp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 20, 2019
उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि जो संस्करण चीन में दिखाया गया है वो भारत में रिलीज़ हुए संस्करण से थोड़ा अलग है।
देखिये जब बादशाह को फिल्म समझाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा-
https://twitter.com/IamChandraM/status/1119784620088647681
https://twitter.com/IamChandraM/status/1119785292276256768
आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म को चीनी दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली है तो देखना ये है कि क्या ये चीन में अब रिलीज़ होगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने भी अहम किरदार निभाया था।