Sat. Nov 23rd, 2024
    व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि “दोनों नेता अप्रैल के अंत में बैठक के दौरान कोरियाई पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण और क्षेत्रीय सहयोग के बाबत चर्चा करेंगे।”

    किम-पुतिन मुलाकात

    रुसी प्रवक्ता ने कहा की “चर्चाओं का भार काफी विस्तृत है। हम अपनी सीमा से सटे पड़ोसी मुल्क के मुखिया से बातचीत करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोरियाई पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया का प्रचार करने के लिए रूस कुछ भी करने को तैयार है।”

    हाल ही में रूस ने पुष्टि की थी कि अप्रैल माह के अंत में रुसी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच आधिकारिक बैठक का आयोजन किया जायेगा। हालाँकि सुरक्षा करने के लिहाज से मंत्रालय ने मुलाकात के स्थान और तारीख का सार्वजानिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।

    प्रवक्ता ने कहा कि “पुतिन-किम की मुलाकात से सम्बंधित शड्यूल के बाबत अमेरिका और रूस के बीच विचारो का आदान-प्रदान जारी है।” अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अभी तक दो बैठकों का आयोजन किया है। फरवरी में हनोई में हुई मुलाकात बगैर किसी समझौते के रद्द हो गयी थी।

    अमेरिका-उत्तर कोरिया बातचीत

    इस मुलाकात में दोनों पक्ष प्रतिबंधों की रियायतों के अंतर को दूर नहीं कर सके हैं और इसका असर बातचीत की प्रक्रिया पर हुआ है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं कि उनके सम्बन्ध किम जोंग उन के साथ बेहद मधुर है।

    बीते हफ्ते एक दुर्लभ भाषण में किम ने अपनी आवाम से कहा कि “प्रतिबंधों से जल्द आज़ादी की उम्मीदे न लगाए और अमेरिका के खिलाफ लम्बे संघर्ष के लिए खुद को तैयार रखे।” साथ ही उन्होंने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक और बैठक के लिए तैयार है यदि इस वर्ष के अंत तक वांशिगटन किसी नए प्रस्ताव के साथ आता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *