Thu. Dec 19th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को अमेरिका ने वेनेजुएला के केन्द्रय बैंक पर प्रतिबन्ध लगाने का ऐलान किया है। मिआमि में कठोर भाषण देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने लैटिन अमेरिका की तीसरी लेफ्टिस्ट सरकार के खिलाफ उठाये कदमो का भी खुलासा किया है।

    अमेरिकी प्रतिबन्ध

    लैटिन अमेरिकी देश निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के बेटे पर प्रतिबन्ध लगाए हैं। अमेरिकी सलाहकार ने कहा कि “सभी अमेरिकी डीलिंग निषेध हो जाएँगी और वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक मे अमेरिकी संपत्ति ब्लॉक हो जायेगी साथ ही बैंक के निवेश इलियाना जोशेफा रुज़्ज़ा को भी प्रतिबंधित किया जाता है क्योंकि वह मादुरो की सरकार को वित्तीय मदद मुहैया करते है।”

    अमेरिकी विभाग ने वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक को मादुरो सरकार के अवैध औजार बनने से बचने की सलाह दी है,जो वेनेजुएला की संपत्ति को लूट रहा है और भ्र्ष्ट अधिकारीयों को बैठाकर सरकारी संस्थानों का शोषण कर रहा हैं।

    आम जनता होगी प्रभावित

    अमेरकी ट्रेज़री विभाग ने कहा कि “हमने कुछ सावधानियां बरती है ताकि सुनिश्चित कर सके कि वेनेजुएला की आम जनता डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सके, जबकि केंद्रीय बैंक को कालीसूची में डाल दिया गया है। साथ ही जॉन बोल्टन ने निकारागुआ के लेफ्टिस्ट नेता और देश की उपराष्ट्रपति व प्रथम महिला रोसरईओ मुरिलो के बेटे लौरीनो ओर्टेगा मुरिलो के खिलाफ कार्रवाई का भी ऐलान किया है।”

    अमेरिकी विभाग ने राष्ट्रपति के बेटे पर विदेशी निवेशकों के साथ भ्र्ष्ट कारोबारी समझौते करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही देश के ग्रैंड कैनाल प्रोजेक्ट का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग यानी धनशोधन के लिए किया जा रहा है।

    मौजूदा समय में वेनेजुएला राजनीतिक और आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। यह हालात महंगाई में वृद्धि, ब्लैकआउट्स और पानी व दवाइयों की कमी के कारण बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका ने शुक्रवार को वेनेजुएला के तेल सेक्टर के खिलाफ नए प्रतिबन्ध लागू कर दिए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *