Thu. Dec 19th, 2024
    रजनीकांत की त्रिभाषी फिल्म "दरबार" में प्रतीक बब्बर निभाएंगे विलन का किरदार

    प्रतीक बब्बर ने जबसे फिल्मो में वापसी की है, तबसे उनकी किस्मत चमक गयी है। पिछले साल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म ‘बागी 2’ में विलन बनने के बाद, उन्होंने नितेश तिवारी की ‘छिछोरे’ की शूटिंग कर ली है। उनके पास अभी महेश मांजरेकर की ‘पॉवर’ और अनुभव सिन्हा की ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ भी मौजूद हैं।

    और अब उन्हें एक और बड़ी फिल्म बन गयी है। वह निर्देशक ए आर मुरुगादोस की फिल्म “दरबार” में विलन का किरदार निभाते दिखाई देंगे। रजनीकांत अभिनीत फिल्म अगले साल पोंगल पर रिलीज़ हो रही है।

    हिंदी-तमिल-तेलेगु त्रिभाषी फिल्म में रजनीकांत एक पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में शुरू हुई थी और रविवार को प्रतीक भी शूटिंग में शामिल हो गए थे। एक सूत्र ने बताया-“मुरुगादोस ‘बागी 2’ में प्रतीक को देखकर प्रभावित हो गए थे और उन्हें कास्ट करने का फैसला किया। वह विलन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं और रजनी के साथ महत्वपूर्ण द्रश्य में दिखाई देंगे। मुंबई के बाद, टीम तमिल नाडू जाएगी।”

    प्रतीक ने भी खबर की पुष्टि की और कहा-“ये हमेशा मेरी आकांशा रही है कि मैं लीजेंड रजनीकान्त सर के साथ स्क्रीन साझा करूँ। मैं उन्हें मिलने और सेट पर उनका अवलोकन करने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा। मुझे ग्रे किरदारों के लिए बहुत सराहा गया है और मैं इस किरदार के लिए अपना 200% योगदान दे रहा हूँ क्योंकि जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।”

    सूत्रों के अनुसार, अभिनेता अपनी मांसपेशी भी बढ़ाएंगे और तमिल और तेलेगु भाषा सीखेंगे।

    रजनी को आखिरी बार कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म ‘पेट्टा’ में देखा गया था। 8 अप्रैल को मुरुगादोस ने फिल्म “दरबार” का पहला लुक जारी किया था। फिल्म में नयनतारा मुख्य महिला-पात्र का किरदार निभा रही हैं जिन्होंने पहले रजनी के साथ फिल्म ‘चंद्रमुखी’, ‘शिवाजी’ और ‘कुसेलन’ में काम किया हुआ है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *