Sat. Nov 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने कार्यकाल का दूसरा वीटो का इस्तेमाल कर यमन में अमेरिकी सहयोग को खत्म करने के कांग्रेस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

    स्पुटनिक के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने सीनेट को पत्र लिखकर कहा कि “मैं इस प्रस्ताव को बगैर मंज़ूरी के वापस भेज रहा हूँ। इस संयुक्त प्रस्ताव के में राष्ट्रपति को यमन से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के निर्देश दिए गए थे।”

    उन्होंने कहा कि “कांग्रेस का प्रस्ताव मेरे संवैधानिका आधिकारो को कमजोर करने के लिए खतरनाक कोशिश है। यह प्रस्ताव गैर जरूरतमंद है और मेरे संवैधानिक अधिकारों को कुचलने का एक भयावह प्रयास है। यह मसौदा अमेरिकी नागरिकों की जिंदगियों और बहादुर सैनिको दोनो के आज व भविष्य को खतरे में डाल रहा है।”

    अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी दफा डोनाल्ड ट्रम्प वीटो का इस्तेमाल कर कांग्रेस के प्रस्ताव को खारिज कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर डोनाल्ड ट्रम्प ने आपातकाल का ऐलान किया था और इस ऐलान को खारिज करने के लिए कांग्रेस में एक प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन राष्ट्रपति ने इसे गैर जरुरी बताते हुए वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर खारिज कर दिया था।

    मार्च 2015 से यमन के गृह युद्ध में सऊदी अरब के गठबंधन का भाग अमेरिका भी है। यमन की जंग में 7000 से अधिक लोगों की जाने गयी हैं और दो करोड़ से अधिक लोगो को मानवीय सहायता की अत्यधिक जरुरत है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *