सीरिया के सरकार के नियंत्रण वाले अलेप्पो शहर में शुक्रवार को लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ जिसमे दो बच्चों की मौत हो गयी है और पांच अभी गम्भीत चोटों से जूझ रहे हैं।
अलेप्पो पुलिस कमांड के एक सूत्र ने बताया कि पीड़ितों के छेड़छाड़ करने के बाद बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ था।
सूत्र ने कहा कि “आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए बारूद को पीड़ितों ने अलेप्पो के पश्चिम भाग में स्थित 1070 अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में ढूढ़ निकाला था। पीड़ितों ने बारूद को अल हमदानिया क्षेत्र में तीसरी पार्टी को देने के लिए ट्रांसपोर्ट किया था। बारूद के साथ छेड़छाड़ के दौरान यह विस्फोट हो गया था।”
इसमें दो बच्चों की मौत हुई थी और पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। जख्मी लोगो को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया था।