पाकिस्तान की और से लगातार सीमा उलंघन को लेकर आज सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी सेना को दो टूक जवाब दिया है। दोनों देशों की सैन्य प्रमुख की बीच हुई बातचीत में भारतीय प्रमुख ने कहा है कि अगर पाकिस्तान नहीं संभलता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जून के महीने में पाकिस्तान की और से 23 बार सीमा उलंघन किए गया था। ऐसे में आज सेना के महानिदेशक लेफ्टिनेंट एके भट्ट ने पाकिस्तान की सैन्य प्रमुख से फ़ोन पर 10 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लगातार पाकिस्तान की और से सीमा उलंघन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पर शांति चाहती है अगर पाकिस्तान भी ऐसा चाहे तो।
इससे पहले आज पाकिस्तान की तरफ से हुए एक हमले में एक 6 साल की बच्ची और एक जवान की मौत हो गयी। सेना प्रमुख ने कहा कि भारत की और से गोलीबारी तभी होती है जब सीमा पर से कोई घुसपैठिये भारत में आने की कोशिश करते हैं।