ग्लोबल कंपनी अमेज़न ने भारत में अपनी यूनिट्स के विस्तार के लिए करीब 5 अरब डॉलर यानि कुल 29,000 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। ताजा आकंड़ों के अुनसार अमेज़ॅन ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में अमेज़न विक्रेता सेवा (अमेज़न सेलर सर्विस) के तहत 1 अरब डॉलर का निवेश किया है। सोमवार को मॉर्गन स्टेनली की ओर दिए गए इस बयान से जाहिर होता है कि अमेजन एक साल में एक खरब डॉलर की कंपनी बन सकती है।
जून 2017 में अमेज़ॅन इंडिया को 1,680 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था, वहीं सितंबर महीने में एक बार फिर से अमेजन को 1620 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। अपने अगले दौर में अमेजन कंपनी अब सिंगापुर स्थित ग्रुप यूनिट अमेज़ॅन कॉरपोरेट होल्डिंग्स तथा मॉरीशस की ग्रुप यूनिट पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार इकाइयों से $936 मिलियन का नुकसान उठाने के बावजूद सितंबर 2017 के अंत में मुनाफा कमाया है। गौरतलब है कि जून 2014 में अमेज़ॅन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैफ बेजोस ने भारत में 2 अरब डॉलर निवेश कर अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इसके बाद में साल 2016 में फ्लिपकार्ट के साथ हुए कड़े मुकाबले को देखते हुए अमेजन ने भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए 3 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की। अमेज़न के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन टी ओल्सास्की ने अपने हालिया बयान में कहा है कि हमारी कंपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार के साथ भारतीय मार्केट से मिलने वाले लाभ को बनाए रखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हमने अभी एक साल पहले ही प्राइम लॉन्च किया था, जिससे पिछले 12 महीनों में किसी अन्य देशों के मुकाबले भारत में सबसे अधिक लोग जुड़े। हांलाकि अमेज़न की ओर से भारत में किए जा रहे निरंतर निवेश और मार्केट में फ्लिपकार्ट से प्रतिद्वंता के चलते पिछली कुछ तिमाही में इसके मार्जिन पर प्रभाव पड़ा है।
कंपनी अमेज़न ने जून की तिमाही में 724 मिलियन डॉलर का अंतरराष्ट्रीय घाटा दर्ज किया था, वहीं इसे मार्च 2017 की अंतिम वित्तीय तिमाही में भी 481 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इस भारी नुकसान के बावजूद भी कंपनी अमेज़ॅन भारत मार्केट में अपना दांव लगा रही है।
ओल्सास्की ने कहा, “इस साल भारत में प्राइम म्यूजिक, अमेज़ॅन बिजनेस को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसलिए उत्साहित होकर हमारी कंपनी भारत में अधिक सकारात्मक गति से निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में इको और एलेक्सा की घोषणा की है जो कि जल्द ही भारत में उपलब्ध होंगे”।