Thu. Dec 19th, 2024
    भारत अमेरिका

    भारतीय उद्योग संघ द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 100 भारतीय कंपनियों ने लगभग 1,13,423 नयी नौकरियां अमेरिका में बनायी हैं।

    इस रिपोर्ट का शीर्षक है, ‘इंडियन रूट्स, अमेरिका सॉइल’। इसमें आगे लिखा गया है कि इन 100 भारतीय कंपनियों ने सिर्फ अमेरिका में करीबन 1 लाख करोड़ रुपयों का निवेश किया है। इस निवेश की बदौलत लाखों अमेरिकी लोगों को रोजगार मिला है।

    यदि मुख्य अमेरिकी राज्यों की बात करें तो न्यू जर्सी में 8572 नौकरियां, टेक्सास में 7271, कैलिफ़ोर्निया में 6749, न्यू यॉर्क में 5135 और जॉर्जिया में 4554 लोगों को रोजगार मिला है।

    निवेश के छेत्र में यदि बात करें तो भारतीय कंपनियों ने न्यू यॉर्क में करीबन 10000 करोड़ रूपए, न्यू जर्सी में 10000 करोड़ रूपए, मेसाचुसेट्स में 6000 करोड़ रूपए, कैलिफ़ोर्निया में 3500 करोड़ रूपए और व्योमिंग में 3000 करोड़ रुपयों का निवेश किया है।

    इनमे से 85 प्रतिशत भारतीय कंपनियां अमेरिका में और निवेश करना चाहती है, जबकि 87 फीसदी कंपनियां आने वाले समय में और ज्यादा लोगों को नौकरियां दे सकती हैं।

    अमेरिका में मौजूद भारतीय राजदुत नवतेज सरना ने बताया, ‘भारतीय कंपनियां और अधिकारी अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। मुझे ख़ुशी है कि इस बात पर आज यहाँ चर्चा की गयी। अमेरिका में भारतीय कंपनियों की पहुँच लगातार बढ़ती जा रहे है और हर साल करोड़ों रूपए और लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।