कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी स्टारर ‘मरुधर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया और इसमें एक भारतीय अरेंज मैरिज कपल की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित है और राज कुशवाहा के द्वारा रे विंग्स एंटरटेनमेंट और अथर्व मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की जा रही है।
फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी।
सिनोप्सिस में लिखा है, “एक निर्दोष व्यक्ति और उसकी महत्वाकांक्षी पत्नी की कहानी, जो अपने व्यवस्थित विवाह के ठीक बाद बच्चे के जन्म के दबाव से जूझती है। ‘मरुधर एक्सप्रेस’ उन सभी समस्याओं से निपटती है, जिनका सामना भारत के युगल एक अरेंज की गई शादी के बाद करते हैं।”
फिल्म का यह ट्रेलर शादीशुदा जोड़े के दर्द को बयान करते हुए हंसाता भी है। फिल्म के ट्रेलर में कुणाल रॉय कपूर एक सीधे-साधे लड़के की भूमिका में हैं जो कभी किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा है और इस मामले में काफी पीछे है।
इस कारण उसके पिता उसकी अरेंज मैरिज करा देते हैं जिसके बाद उसके पिता कहते हैं कि एक साल के अंदर ही उन्हें पोता चाहिए और यहाँ से दोनों की परेशानियां शुरू होती हैं।
ट्रेलर यहां देखें:
भारत के नागरिक होने के चलते हम सब कहीं न कहीं इस तरह की परिस्थियों से वाकिफ हैं। शादी के तुरंत बाद ही जोड़े से घर का चिराग रोशन करने की उम्मीद की जाने लगती है और ऐसे में कई बार कुछ बड़ी परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं।
इस फिल्म का नाम पहले ‘हम दोनों होंगे कामायाब’ था। इसमें कुणाल रॉय कपूर को एक निर्दोष व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और तारा अलीशा बेरी एक महत्वाकांक्षी लड़की के रूप में है जो एक छोटे शहर में मौजूद रूढ़ियों से मुक्त होने की इच्छा रखती है। राजेश शर्मा पुरुष नायक के पिता की भूमिका में होंगे।
Kunaal Roy Kapur and Tara Alisha Berry… #MarudharExpress to release on 12 April 2019… Directed by Vishal Mishra… Trailer out now. pic.twitter.com/0NWTPgqHmT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
निर्देशक विशाल मिश्रा ने कहा है कि , “मैं हृषिकेश मुखर्जी और उनकी स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। यह फिल्म वास्तव में फिल्म निर्माण की उनकी शैली से प्रेरित है। क्रेडिट का एक उचित हिस्सा हमारे निर्माता राज कुशवाहा को उनके बिना शर्त समर्थन के लिए भी जाता है।”
राज कुशवाहा जो इस फिल्म के साथ अपने प्रोडक्शन की शुरुआत कर रहे हैं, ने कहा, “मेरे प्रोडक्शन वेंचर में विशाल के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। ‘मरुधर एक्सप्रेस’ एक साफ सुथरी पारिवारिक मनोरंजन की अपनी शैली के लिए बहुत सही है। इन सबसे ऊपर, यह हम सभी के लिए एक भावुक निष्पादन है और सबसे बड़ी बात कि दर्शक इससे जुड़ पाएंगे।”
यह भी पढ़ें: लोगों को पकड़-पकड़ कर अक्षय कुमार की फ़िल्में दिखाया करते थे उनके पिता