Sat. Oct 5th, 2024
    कबीर खान की "83" का हिस्सा बने पंकज त्रिपाठी, कहा कि कहानी सुनते वक़्त कुछ जगहों पर वे रोने लगे

    कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म “83” को लेकर अभी से दर्शको के बीच उत्साह देखा जा सकता है। फिल्म, क्रिकेटर कपिल देव की ज़िन्दगी पर आधारित होगी। फिल्म के लिए मेकर्स ने चुन चुन कर सितारे साइन किये हैं। मुख्य किरदार में जहाँ रणवीर सिंह नज़र आयेंगे वही साउथ इंडियन सुपरस्टार जीवा, टीवी होस्ट साहिल खट्टर और पूर्व क्रिकेटर संदीप पटेल के बेटे चिराग पटेल को भी अहम भूमिकाओं के लिए चुना गया है। मगर अब खबर आ रही है कि एक और नाम स्टार-कास्ट का हिस्सा बनने जा रहा है।

    मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में पीआर मान सिंह के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी को साइन किया गया है। इस खबर के बारे में त्रिपाठी ने कहा-“कबीर खान मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं और हम पहले भी कई बार मिले हैं मगर एक बार भी साथ करने का मौका नहीं मिला। फिर एक दिन, उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाने के लिए फ़ोन किया और कुछ जगहों पर मैं रोने लगा।”

    https://www.instagram.com/p/BtkaXY3nyKI/?utm_source=ig_web_copy_link

    पंकज ने आगे बताया कि उन्होंने आखिरी मैच नहीं देखा था मगर उन्होंने जीत की खबर अख़बार में पढ़ी थी। उनके मुताबिक, “मैं उस वक़्त आठ या नौ साल का रहा हूँगा मगर मैंने जीतने के बारे में अख़बार में पढ़ा था। ये प्रेरणादायक कहानी है और मुझे फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर मिला।”

    फिल्म में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की एतिहासिक जीत को दिखाया जाएगा जो प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में हासिल हुई थी। रणवीर सिंह ने फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्हें फ़िलहाल बलविंदर सिंह संधू द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है जो टीम का हिस्सा थे जब उन्होंने 36 साल पहले ट्राफी उठाई थी। खबरें तो ये भी हैं कि रणवीर खुद कपिल देव के साथ भी ट्रेनिंग लेंगे।

    https://www.instagram.com/p/BsiHbBOHWya/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म की शूटिंग वास्तविक स्थानों पर होगी और ये अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *