विराट कोहली टी- 20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। जिसके बाद उन्होने अपने सजे हुए करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंंगलोर के कप्तान ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2019 में यह मुकाम हासिल किया।
विराट कोहली के नाम 306 टी-20 मैच में (8110) रन है, इस सूची में बाएं-हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना शीर्ष पर बने हुए है। कोहली कल जब मैच में 17 रन पर थे और उन्होने डीप-मिड विकेट की तरफ बाउंड्री लगाई थी तब यह मुकाम हासिल किया था। भारत के कप्तान ने अबतक खेले 67 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 2263 रन बना रखे है।
256 टी-20 मैच में विराट कोहली के नाम 4 शतक और 58 अर्धशतक है।
इस सूची में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल है उनके नाम 374 मैचो में (12457) रन है। उसके बाद सन्यांस ले चुके न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (9922) का नाम आता है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के किरेन पोलार्ड (9087) रन के साथ है।
पहले चार मैचो में 23, 3, 46 और 6 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कल केकेआर के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म का नजारा दिखाया और उन्होने अपनी टीम के लिए 84 रन की पारी खेली। अपनी 84 रन की पारी की बदौलत वह सुरेश रैना (5086) को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।