Thu. Nov 14th, 2024
    पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमन्त्री नवाज़ शरफ और उनकी पुत्री मरयम

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ के खिलाफ दो भ्रष्टाचार के मुकदमों पर भ्रष्टाचार-रोधी अदालत इस्लामाबाद में आज अपना फैसला सुना दिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ को भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल केस में सात साल के कारावास की सज़ा सुनाई है।

    अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद अरशद मालिक ने शेष दो भ्रष्टाचार के मुकदमों में अपना फैसला सुना दिया है। न्यायाधीश ने कहा कि नवाज़ शरीफ के खिला अल अजीजिया मामले से सम्बंधित कई सबूत है। उन्होंने कहा कि वह इस केस में पैसों की जानकारी पेश करने में असमर्थ रहे हैं।

    अदालत ने साल 2017 में नवाज़ शरीफ को ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का दोषी होने के संकेत दिए थे। बीते सप्ताह नवाज़ शरीफ के वकील ने अधिक दस्तावेज अदालत में जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय माँगा था, लेकिन न्यायाधीश ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया, अलबत्ता शुक्रवार तक अदालत में कागज़ जमा करने की मंज़ूरी दी थी।

    नवाज़ शरीफ पर आरोप

    एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज केस, फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया स्टील मिल केस को भ्रष्टाचार विरोधी विभाग ने 8 सितम्बर 2017 को अदालत के समक्ष रखा था, इसकी कार्रवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने नवाज़ शरीफ को अयोग्य करार दिया था। शीर्ष अदालत ने शुरुआत में केस के निष्कर्ष के लिए छह माह का समय दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार विरोधी अदालत की दरख्वास्त पर इस समय सीमा को आठ बार बढाया गया था।

    पनामा पेपर ने सत्ता छिनी

    नवाज़ शरीफ को जुलाई 2017 में पनामा पेपर मामले में शीर्ष अदालत ने अयोग्य घोषित कर दिया था। जुलाई, 2018 में नवाज़ शरीफ, उनकी पुत्री मरयम और दामाद काप्यें मुहम्मद सफ़दर को क्रमशः बारह, आठ और एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी। अलबत्ता तीनो को सितम्बर 2017 में इस्लामाबाद उच्च न्यायलय ने जमानत दे दी थी।

    परिवार भी भ्रष्टाचार की चपेट में

    नवाज़ शरीफ के दो बेटे, हस्सन और हुसैन को भी तीन केसों का आरोपी मन गया है, लेकिन अदालत में पेश न होने के कारण उन्हें फरार घोषित कर दिया है। अदालत ने निर्णय किया कि उनके वापस लौटने के बाद इस मुक़दमे को जारी किया जायेगा।

    तीन दफा पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री रहे नवाज़ शरीफ और उनका परिवार किसी गलत काम में शामिल होने से इनकार कर रहा है। नवाज़ शरीफ अदालती कार्रवाई के दौरान पेश होते है और उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है।

    मैंने कोई गुनाह नहीं किया

    नवाज़ शरीफ ने कहा कि मेरे खिलाफ किसी भ्रष्टाचार को साबित नहीं कर पाए हैं, मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि “मेरे ख्याल से, जब से मैंने राजीनीति में कदम रखा हैं, न मैं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त था और न ही मैंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *